24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India Canada row: बेबुनियाद आरोप जस्टिन ट्रूडो को पड़ा महंगा, कनाडा के खिलाफ भारत ने लिए ये 5 एक्शन

India Canada Conflict: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बेबुनियाद आरोप भारत पर लगाकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो बुरी तरह फंस गए हैं। हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि हम भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उस बेबुनियाद आरोप के बाद मोदी सरकार ने कनाडा के खिलाफ पांच बड़ा एक्शन लिया है।

2 min read
Google source verification
mj1.jpg

India Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद की शुरुआत तब हुई जब यहां के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स की संलिप्तता की बात कही। कनाडाई पीएम ने कहा था, "कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं। कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है। इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा।" इस बयान के बाद मानों भूचाल आ गया। भारत ने इस बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए पहले तो ट्रुडो के बयान को बेबुनियाद बताया फिर बाद में विदेश मंत्रालय ने कहा कि जो आतंकी हमारे देश में मोस्ट वांटेड हैं। NIA की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में हैं। आप उसे अपने देश का नागरिक बता कर क्या साबित करना चाहते हैं?

सरकार ने क्या एक्शन लिया

1. भारत सरकार ने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को नकारते हुआ वहां पल रहे खालिस्तानियों पर कार्रवाई की नसीहत दी है।
2. जैसे को तैसा जवाब देते हुए कनाडा के राजनयिक को पांच दिन के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया।
3. आज गुरुवार को कनाडा के नागरिकों के लिए भारत का वीजा बंद करने का आदेश जारी हुआ।
4. NIA द्वारा जारी 43 गैंगस्टर्स की लिस्ट में कनाडा में कितने बदमाशों अभी रह रहे हैं इसकी जानकारी मांगी है।
5. एडवाइजरी जारी कर कनाडा में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई ने लिया बदला, आतंकी सुखदूल सिंह को मारी 20 गोलियां! फेसबुक पर किया पोस्ट
यह भी पढ़ें: एक दिन पहले ही समाप्त हो सकता है संसद का विशेष सत्र, जानिए क्यों
यह भी पढ़ें: 'उस ठाकुर को मारो, जो...', लालू यादव की पार्टी के सांसद ने बीजेपी पर कसा तंज
यह भी पढ़ें: Donald Trump नहीं रहे! बेटे ने किया ट्विट