30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द ही 1 अरब करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन लक्ष्य पाने की दिशा में भारत, 83 करोड़ पूरे

दुनिया में सर्वाधिक तेजी से अपनी आबादी का टीकाकरण करने वाले भारत में वैक्सीनेशन शुरू होने के 250वें दिन 83 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। अब देश अपने 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में तेजी से जुटा है।

2 min read
Google source verification
indore_vaccination.jpg

India on right track to achieve 100 crore Covid-19 vaccination till October 1st week

नई दिल्ली। भारत अक्टूबर के पहले सप्ताह तक 1 अरब कोरोना वैक्सीनेशन पूरा किए जाने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आलम यह है कि भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के 250वें दिन 83 करोड़ टीकाकरण पूरे कर लिए।

एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए बुधवार को भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 83 करोड़ मील के पत्थर को पार कर गया है। बुधवार शाम 7 बजे तक एक दिन में 64 लाख ( 64,98,274 ) से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 83,33,46,676 वैक्सीन दी चुकी हैं। बुधवार देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

दरअसल, बीते 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारत ने 2.50 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया था। दुनिया भर में एक दिन में यह रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की संख्या थी। इस दौरान ही केंद्र सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी थी कि सरकार का लक्ष्य अक्टूबर के पहले सप्ताह में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करना है।

अब 22 सितंबर को जब देश में 83 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुके हैं, तो 100 करोड़ वैक्सीनेशन पाने की डेडलाइन संभव नजर आती है। इसकी वजह यह है कि अक्टूबर का पहला सप्ताह पूरा होने तक अभी 15 दिन का वक्त बाकी है। सरकार ने 16 सितंबर को अपनी क्षमता प्रदर्शित कर ही दी है और 100 करोड़ का लक्ष्य पाने के लिए 17 करोड़ डोज देना बाकी है। अगर सरकार नियमित रूप से रोजाना 1 करोड़ का टीकाकरण करे और बीच में दो-तीन दिन इनकी संख्या में कुछ इजाफा कर दे, तो यह लक्ष्य आसान नजर आता है।

आइए जानते हैं कि देश में अब तक हुए टीकाकरण की हकीकत क्या है:

देश में अब तक 1,03,70,167 एचसीडब्ल्यू यानी हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। जबकि 87,83,665 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक भी दे दी गई है। वहीं, 1,83,47,221 एफएलडब्ल्यूएस यानी फ्रंट लाइन वर्कर्स अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं और 1,46,66,596 को दूसरी डोज लग चुकी है।

अगर बात करें विभिन्न आयु समूह की तो, 18-44 वर्ष के 33,74,76,070 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि 6,67,81,067 को दूसरा टीका। इसके बाद 45-59 वर्ष आयु समूह के 15,36,39,648 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 7,14,56,603 को दूसरी। 60 साल से अधिक के 9,82,67,915 लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं और 5,35,57,724 लोग दूसरी डोज भी लगवा कर वैक्सीनेशन पूरा करवा चुके हैं।

इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश में अब तक कुल 61,81,01,021 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 21,52,45,655 लोग दूसरी खुराक भी लगवा चुके हैं और कोर्स पूरा कर चुके हैं।

Story Loader