15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बनेगा ‘Chip Master’: 85000 युवा इंजीनियरों को मिलेगी चिप डिजाइन ट्रेनिंग

Semiconductor Chip Master: देश में सेमीकंडक्टर चिप के कारखाने लगने के साथ ही सरकार अगले पांच साल में 85000 युवा इंजीनियरों को चिप डिजाइन का प्रशिक्षण देगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Semiconductor Chip Master: भारत आने वाले समय में सेमीकंडक्टर चिप मास्टर बन सकता है। देश में सेमीकंडक्टर चिप के कारखाने लगने के साथ ही सरकार अगले पांच साल में 85000 युवा इंजीनियरों को चिप डिजाइन का प्रशिक्षण देगी। इसके लिए पुणे स्थित सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डेक) के चिप-इन सेंटर में पर्याप्त सुविधाएं विकसित की गई हैं। आईटी मंत्रालय के अनुसार, 250 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के 20,000 से अधिक छात्रों और 45 स्टार्टअप परियोजनाओं के इंजीनियरों को प्रशिक्षण शुरू भी कर दिया गया है।

चिपइन सेंटर ऐसे करेगा मदद

सी-डेक के चिपइन सेंटर में सेमीकंडक्टर डिजाइन वर्कफ्लो और सॉल्यूशंस का ढांचा तैयार किया गया है। इसमें अत्याधुनिक ईडीए (इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन) टूल सुसज्जित सॉल्यूशंस सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन समुदाय को सीधे तौर पर जरूरी ढांचा व प्रशिक्षण देंगे। इस केंद्रीकृत सुविधा में चिप डिजाइन के लिए सबसे उन्नत उपकरण लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Forbes List 2024: दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में ये 7 भारतीय शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?

बढ़ रही है मांग

आईटी मंत्रालय में समूह समन्वयक सुनीता वर्मा ने बताया कि देशभर में सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन के लिए जरूरी ढांचे व प्रशिक्षित इंजीनियरों की मांग बढ़ रही है। मंत्रालय के चिप्स टू स्टार्ट-अप (सी2एस) कार्यक्रम में जर्मन कंपनी सीमेंस की भागीदारी से भी मदद मिल रही है।