26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय भी बनाएगा देशी आयरन डोम, दुश्मनों को हवा में ही ढेर कर देने की तैयारी

India will Make Iron Dome: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में आयरन डोम का नाम सुर्खियों में लगातार बना हुआ है। आखिर यह होता क्या है और यह कैसे दुश्मनों को हवा में ही ढेर कर देता है।

2 min read
Google source verification
iron_dome_israel.jpg

What is Iron Dome: भारत अपने दो पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को लेकर चिंतित रहता है। यही वजह है कि भारत लगातार अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के अंजाम में लगा रहता है। पहले रूस और यूक्रेन और अब दो हफ्तों से ज्यादा समय से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भारत अपनी सीमा को और ज्यादा चाक-चौबंद करना चाहता है। सूत्रों के अनुसार, भारत भी 'आयरन डोम' बनाने की योजना में जुट गया है। यह बताया जा रहा है कि देश में वर्ष 2028-29 तक स्वदेशी आयरन डोम स्थापित कर लिए जाएंगे। क्या होता है आयरन डोम और कैसे करता है यह काम?

आयरन डोम कैसे करता है सुरक्षा?

आयरन डोम की चर्चा इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच शुरू हुई है। यह कहा जा रहा है कि हमास आयरन डोम के चलते ही इजरायल का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है। आयरन डोम आखिर है क्या बला? यह एक बैटरी की श्रृंखला है जिसमें रडार लगे होते हैं। इस रडार की मदद से शॉर्ट रेंज रॉकेट का पता लगाकर उसे खत्म कर दिया जाता है। अमरीकी डिफेंस कंपनी का कहना है कि हर बैटरी में तीन या चार लॉन्चर, 20 मिसाइल और एक रडार शामिल होता है। रडार रॉकेट का पता लगाता है और उसके बाद आयरन डोम का सिस्टम यह जानकारी उपलब्ध कराता है कि रॉकेट किस ओर बढ़ रहा है? अगर रॉकेट आबादी वाली दिशा में अग्रसर होता है तो उसे मिसाइल लॉन्च करके तबाह कर दिया जाता है।

वायुसेना में दो S-400 और स्क्वाड्रन्स एक साल में शामिल होंगे

हाल ही भारतीय वायुसेना में रूस के S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम को शामिल किया गया है। इसकी तुलना भारत के देशी 'आयरन डोम' से की जा सकेगी। भारतीय वायुसेना को उम्मीद है कि दो S-400 और स्क्वाड्रन्स आगामी एक साल में सेना में शामिल कर लिए जाएंगे। इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते देरी हो रही है। इसे भारत के उत्तर पश्चिम और पूर्व में चीन और पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए तैनात किया है। खबर है कि LR-SAM भारतीय वायुसेना के इंटीग्रेटेड एयर कमांड और कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलकर काम करेगा। हालांकि, भारतीय सेना ने आयरन डोम को लेकर अभी तक कोई बात सार्वजनिक तौर पर नहीं कही है।

यह भी पढ़ें:कर्नाटक अब 'बसवनाडु' होगा! कौन थे बसवन्ना जिनके नाम पर राज्य का नाम रखने की उठी मांग

यह भी पढ़ें: Indians in foreign prisons: विदेशी जेलों में बंद हैं 8,437 भारतीय कैदी, कतर नहीं यूएई में सबसे ज्यादा