11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरे चरण की वोटिंग के बीच भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, कश्मीर में 2 आतंकी ढ़ेंर

Kulgam Encounter: देश में आज तीसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

देश में आज तीसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक दो आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। वहीं, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच अभी भी गोलीबारी जारी है। सोमवार रात करीब साढे नौ बजे पुलिस को अपने तंत्र से पता चला कि स्वचालित हथियारों से लैस दो से तीन आतंकी जिला कुलगाम के रेडवनी पायीन इलाके में देखे गए हैं।

लश्कर का टॉप कमांडर फंसा

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी पाईन इलाके में सोमवार रात को शुरु हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है। अभी तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए है। वहीं, इलाके में फंसे दो आतंकियो में शीर्ष लश्कर कमांडर के भी शामिल होने की सूचना है।

आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद

आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने किसी भी आतंकी के मारे जाने या जख्मी होने की पुष्ठि से इंकार करते हुए कहा कि जब तक अभियान पूरी तरह समाप्त नही होता,इस विषय मे कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। वहीं, संबधित अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आस पास स्थित मकानों में रहने वाले कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की नागरिक जनक्षति से बचा जा सके। मुठभेड़ स्थल को चारों तरफ से घेर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में मौजूद रहेंगे 12 प्रदेशों के सीएम, ये दिग्गज भी रहेंगे साथ