
Uri Encounter : जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। भारतीय सेना ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी है। भारतीय सेना से मिली जानकारी के अनुसार सबुरा नाला यूआरआई सेक्टर में घुसपैठ को नाकाम किया गया है। अल सुबह हुई मुठभेड़ में आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ। इसके बाद से फायरिंग जारी है।
गौरतलब है कि इस समय जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ नगण्य हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान लगातार घाटी में हिंसा फैलाने के लिए आतंकियों को सीमा पार भेजने की कोशिश कर रहा है। जानकारी के मुताबिक चार संदिग्ध आतंकी 22-23 दिसंबर 2023 की रात को निगरानी के दौरान घुसपैठ की कोशिश करते देखे गए थे। इसके बाद एक आतंकी को गोलीबारी में मार गिराया गया था। एक आतंकी का शव दूसरे आतंकी घसीटते हुए दिखाई दिए थे।
पिछले साल हुई थी नाकाम कोशिश
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की कोई पहली घटना नहीं है। जम्मू में पिछले साल अखनूर के खौर सेक्टर में आईबी के पास भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा गया था। इसके बाद आतंकियों की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था।
Updated on:
06 Apr 2024 06:51 am
Published on:
05 Apr 2024 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
