
भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के तट पर एक जहाज से 1500 किलोग्राम मादक पदार्थ हेरोइन जब्त की है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3500 करोड़ रूपए तक हो सकती है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तटरक्षक बल को खुफिया एजेंसियों से समुद्र के रास्ते मादक पदार्थ ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद तटरक्षक बल ने अपने पोत समुद्र पावक और एक अन्य पोत को संदिग्ध व्यापारिक जहाज को पकडऩे का अभियान चलाया।
समुद्र पावक ने शनिवार को प्रिंस दो नामके इस जहाज को रोक कर कब्जे में ले लिया। जहाज की तलाशी पर उसमें 1500 किलोग्राम मादक पदार्थ हेरोइन मिली। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 3500 करोड़ रूपए है।
सूत्रों के अनुसार मादक पदार्थ की यह अब तक पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप है। इस जहाज को रविवार को पोरबंदर बंदरगाह लाया गया है जहां चालक दल के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। तटरक्षक बल के साथ साथ गुप्तचर ब्यूरो, सीमा शुल्क विभाग, नौसेना और अन्य एजेन्सियां इस मामले की जांच कर रही हैं।
Published on:
30 Jul 2017 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
