14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Navy और DRDO ने इंटरसेप्टर मिसाइल का किया सफल परीक्षण, चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और भारतीय नौसेना ने शनिवार को बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट से समुद्र-आधारित एंडो-वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल (sea-based endo-atmospheric interceptor missile) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shaitan Prajapat

Apr 22, 2023

bmd interceptor missile

bmd interceptor missile

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना (Indian Navy) को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने आज बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट से समुद्र-आधारित एंडो-एटमोस्फेरिक इंटरसेप्टर मिसाइल (Endo-Atmospheric Interceptor Missile) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, परीक्षण का उद्देश्य एक शत्रुतापूर्ण बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को शामिल करना और बेअसर करना था। इससे देश को नौसेना बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (BMD) क्षमता वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल किया जा सके।


राजनाथ सिंह ने DRDO और नौसेना की दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपलब्धि हासिल करने के लिए DRDO और भारतीय नौसेना को बधाई दी। राजनाथ के अलावा डीआरडीओ प्रमुख समीर वी कामत ने भी मिसाइल के डिजाइन और विकास में शामिल टीमों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि देश ने अत्यधिक जटिल नेटवर्क-केंद्रित एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम विकसित करने में आत्मनिर्भरता हासिल की है।


BMD वाले देशों की सूची में शामिल हुआ भारत

संयुक्त राज्य अमरीका, रूस, इज़राइल और चीन सहित केवल कुछ ही देशों में बीएमडी सिस्टम पूरी तरह से चालू हैं। इन देशों के पास पूर्व-चेतावनी और ट्रैकिंग सेंसर, भरोसेमंद कमांड और कंट्रोल पोस्ट और उन्नत इंटरसेप्टर मिसाइलों की भूमि और समुद्री बैटरी का नेटवर्क है।

यह भी पढ़ें- 30 हजार फीट ऊंचाई से दुश्मन की सीमा पर उतरेंगे जवान, ' हंस ' पैराशूट का सफल परीक्षण


इंटरसेप्टर मिसाइल का भी किया गया था परीक्षण

भारत ने दो नवंबर को अपनी दो स्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) प्रणाली के दूसरे चरण के लिए एक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया था। यह प्रणाली धीमी गति से चलने वाले विमानों और लंबी दूरी की परमाणु मिसाइलों दोनों को रोकने में सक्षम है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग