24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन की अब खैर नहीं! नौसेना को मिलेगा घातक मिसाइल डेस्ट्रॉयर, जानिए इसकी खासियत

भारतीय नौसेना का पहला एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यूएसडब्ल्यूसी) को आज लॉन्च किया जा रहा है। इससे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड के नाम एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। 77.6 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा यह पोत दुश्मन की पनडुब्बियों का शिकार करने और उन्हें बेअसर करने में सक्षम है।

2 min read
Google source verification
anti-submarine warfare shallow water craft

anti-submarine warfare shallow water craft

Indian Navy first anti-submarine warfare shallow water craft: सीमा पर पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन की बढ़ती हरकतों के बीच भारत की सैन्य क्षमता में लगातार ईजाफा हो रहा है। नौसेना की ताकत में एक और नई उपलब्धि जुड़ी है। भारतीय नौसेना का पहला एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यूएसडब्ल्यूसी) आज लॉन्च किया जाएगा। इससे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड के नाम एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। नौसेना को सौंपे जाने से पहले जहाज को डेक उपकरण, सेंसर और हथियार प्रणालियों से सुसज्जित किया जाएगा। नौसेना ने ऐसे 16 जहाजों का ऑर्डर दिया है। आठ जीआरएसई द्वारा बनाए जा रहे हैं, शेष कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में निर्माणाधीन हैं।


इस साल की शुरुआत में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) ने छोटी पनडुब्बियों को विकसित और शामिल किया है। बताया जा रहा था कि यह रक्षा के बहाने चुपके से अंदर घुस सकती हैं। एएसडब्ल्यूएसडब्ल्यूसी ऐसे खतरों से निपटने में बहुत सक्षम होंगे। वे अपने दम पर या विमान के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। ये जहाज बारूदी सुरंगों का पता लगाने और जरूरी कदम उठाने में भी सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें- इंसानों को बैठाकर उड़ने वाला पहला भारतीय ड्रोन 'वरुण', जल्द भारतीय नौसेना में होगा शामिल; देखें वीडियो


नौसेना के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक भारतीय जलक्षेत्र के करीब चीनी पनडुब्बियों की आवाजाही को देखते हुए ये जहाज बेहद अहम भूमिका निभाएंगे। इनसे समुद्र में आगे काम करने वाली पनडुब्बियों का पता लगाया जा सकता है। अरह कॉर्वेट्स और लंबी दूरी की निगरानी वाले विमानों द्वारा निपटा जा सकता है। ये जहाज बारूदी सुरंगों का पता लगाने और आवश्यक उपाय करने में भी सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें- INS Submarine Vagshir : समुद्र में उतरी साइलेंट किलर पनडुब्बी वागशीर,बढ़ेगी नौसेना की ताकत


— यह पोत 77.6 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा है। इसके एक पंच पैक से भारत के तट के करीब दुबकर बैठी हुईं दुश्मन की पनडुब्बियों को शिकार करने और बेअसर करने में सक्षम होगा।
— भारतीय नौसेना को सौंपे जाने से पहले जहाज को डेक इक्विपमेंट, सेंसर और वेपन्स सिस्टम्स से सुसज्जित किया जाएगा।
— इसमें अंडर वॉटर खतरों से निपटने के लिए सेंसर और हथियार प्रणालियों के अलावा जहाजों में अपनी सुरक्षा के लिए डेक बंदूकें होंगी।
— भारतीय जलक्षेत्र के करीब चीनी पनडुब्बियों की आवाजाही को देखते हुए ये जहाज बेहद अहम भूमिका निभाएंगे।
— इस पोत के जरिये समुद्र में आगे काम करने वाली पनडुब्बियों का पता लगाया जा सकता है। ASW कॉर्वेट्स और लंबी दूरी की निगरानी वाले विमानों द्वारा खतरों से निपटा जा सकता है।