
Indian Navy successfully launches BrahMos precision strike missile with indigenous Seeker & Booster
भारतीय नौसेना ने रविवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ब्रह्मोस प्रिसिजन स्ट्राइक मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है, जिसमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के द्वारा डिजाइन किया गया स्वदेशी सीकर और बूस्टर है। नौसेना ने यह परीक्षण जहाज के जरिए अरब सागर में किया है। जिसके बाद नौसेना ने ट्वीट करते हुए कहा कि DRDO के द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी सीकर और बूस्टर ने आत्मनिर्भरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।
स्वदेशी सामग्री बढ़ाने के लिए काम कर रहा ब्रह्मोस एयरोस्पेस
नौसेना के अधिकारी ने स्वदेशी सीकर और बूस्टर के साथ ब्रह्मोस मिसाइल के परीक्षण के बाद कहा कि "मिसाइल का परीक्षण कोलकाता श्रेणी के निर्देशित मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत से किया गया। मिसाइल में स्वदेशी सामग्री बढ़ाने पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस लगातार काम कर रहा है।"
Updated on:
05 Mar 2023 06:39 pm
Published on:
05 Mar 2023 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
