22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

160 किमी की स्पीड पर आमने-सामने थी दो ट्रेनें, एक पर सवार थे रेल मंत्री, ‘कवच’ ने रोक दी टक्कर, देखें Video

भारतीय रेलवे एक और कीर्तिमान रच दिया है। अपने यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा और सुरक्षित सफर का वादा करने वाली रेलवे ने शुक्रवार को वो कर दिखाया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। देसी तकनीक के जरिए दो ट्रेनों की टक्कर रोकने में रेलवे सफल रहा।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Mar 04, 2022

Indian Railway Kavach System Testing Successful See Video

Indian Railway Kavach System Testing Successful See Video

भारतीय रेलवे के इतिहास में शुक्रवार 4 मार्च का दिन ऐतिहासक रहा। रेलवे की देसी तकनीक ने वो कर दिखाया जिसके लिए लंबे समय से तैयारी चल रही थी। दो ट्रेनों को चंद मीटर के फासले से एक दूसरे से टकराने से बच गईं। दरअसल भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कदम उठाता रहा है। इस बीच शुक्रवार को भी नया कीर्तिमान रचा गया। रेलवे की कवच सिस्टम या फिर तकनीक ने दो तेज गति से आ रही ट्रेनों की आमने-सामने की भिड़ंत को रोक दिया। ये कवत तकनीक का परीक्षण था जो पूरी तरह सफल रहा। खास बात यह है कि दो ट्रेनों में से एक ट्रेन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण मौजूद थे। इस ऐतिहासिक पल का वीडियो भी सामने आया है। जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है।


ऐसे हुई कवच की टेस्टिंग

दो ट्रेनों को आमने-सामने चलाया गया, जिसमें एक ट्रेन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे, तो दूसरी ट्रेन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। कवच तकनीक की वजह से जिस ट्रेन में रेल मंत्री सवार थे वो और सामने आ रही दोनों ट्रेनें 380 मीटर की दूरी पर ही रुक गईं।

यह भी पढ़ें - Indian Railway फुल स्पीड में दो ट्रेनों की करवाएगा टक्कर, एक में बैठेंगे रेल मंत्री, दूसरी में बड़े अधिकारी

दोनों ट्रेनों के ब्रेक अपने आप लग गए। खुद रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने इस टेस्टिंग का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंटर से शेयर किया है। रेल मंत्री द्वारा एक मिनट का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें लोकोपायलट वाले केबिन में रेल मंत्री समेत अन्य अधिकारी दिखाई दे रहे हैं।


यह परीक्षण सनतनगर-शंकरपल्ली खंड पर किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, 'रियर-एंड टक्कर परीक्षण सफल रहा है। कवच ने अन्य लोको से 380 मीटर पहले लोको को स्वचालित रूप से रोक दिया'। यह दुनिया की सबसे सस्ती रेल सुरक्षा तकनीक है। 'जीरो ट्रेन एक्सीडेंट' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस कवच का विकास किया गया है।

बजट में की गई थी घोषणा

बता दें कि बजट में कवच तकनीक की घोषणा की गई थी। 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत दो हजार किलोमीटर के रेलवे नेटवर्क को कवच तकनीक के दायरे में लाया जाएगा

यह भी पढ़ें - रेलवे ने यूक्रेन से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए शुरू की खास सुविधा, अब घर पहुंचना होगा आसान