scriptरेलवे 15 अक्टूबर से चलाने जा रहा Special Train, कई गाड़ियों के फेरे भी बढ़ेगे, देखें लिस्ट | indian railway starts special trains from 15 october see list | Patrika News

रेलवे 15 अक्टूबर से चलाने जा रहा Special Train, कई गाड़ियों के फेरे भी बढ़ेगे, देखें लिस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2021 01:31:14 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

कोरोना महामारी के वक्त यात्रियों को ट्रेन में दिक्कत न हो, इसलिए बिहार के शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते बरौनी और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। कुछ जगह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
 

special_train.jpg
नई दिल्ली।

इंडियन रेलवे ने आने वाले दिनों में त्योहारों पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई रुटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। वहीं, कुछ जगह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
कोरोना महामारी के वक्त यात्रियों को ट्रेन में दिक्कत न हो, इसलिए बिहार के शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते बरौनी और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 15 अक्टूबर से 26 नवंबर, 2021 के बीच हर शुक्रवार को 01901 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल एक्सप्रेस दौड़ेगी। यह सुबह 7.25 पर चला करेगी, जबकि अगले दिन सुबह सात बजे बरौनी पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें
-

PM नरेंद्र मोदी G-20 देश के नेताओं की समिट में लेंगे हिस्सा, अफगानिस्तान पर होगी चर्चा

इसी रूट की वापसी गाड़ी 01902 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल को 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलाया जाएगा और यह हर शनिवार को चला करेगी। यह गाड़ी सुबह 9.15 पर खुला करेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे ग्वालियर आया करेगी। एक स्थानीय हिंदी अखबार से बातचीत में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि यह स्पेशल ट्रेन होगी, जिसकी सभी बोगियां आरक्षित रहेंगी। साथ ही सफर करने वालों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा।
इसी बीच, रेलवे ने इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी के फेरों में इजाफा कर दिया है। रेलवे जन संपर्क विभाग के मुताबिक, यह ट्रेन अब इंदौर से 31 जनवरी और कोचुवेली से 29 जनवरी तक चलेगी। वहीं, त्यौहारी मौसम में अधिक भीड़भाड़ और असुविधा न हो, इसलिए दक्षिण रेलवे ने भी कुछ स्पेशल फेयर ट्रेनें चलाई हैं।
ट्रेन संख्या 06003 तांबरम – नागरकोइल सुपरफास्ट स्पेशल फेयर विशेष ट्रेन 13 अक्टूबर और 03 नवंबर 2021 को रात 9.40 बजे तांबरम स्टेशन से निकलेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 09.30 बजे नागरकोइल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06004 नागरकोइल-तांबरम सुपरफास्ट स्पेशल फेयर विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर और 07 नवंबर 2021 को नागरकोइल रेलवे स्टेशन से शाम 4.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04.10 बजे तांबरम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह 06003 तांबरम स्टेशन से रात 9:40 बजे प्रस्थान करेगी और यह सुबह 9:30 बजे नागरकोइल पहुंचने से पहले रास्ते में चेंगलपट्टू में 10:08 बजे, विल्लुपुरम में 11:50 बजे, तिरुचिरापल्ली में 2:25 बजे, डिंडुगल में 3:42 बजे, मदुरै में सुबह 4:45 बजे, विरुधुनगर सुबह 5:28 बजे, सतुर सुबह 5:51 बजे, कोविलपट्टी सुबह 6:13 बजे, तिरुनेलवेली सुबह 7:45 बजे रुकेगी।
यह भी पढ़ें
-

तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देंगे, लेकिन उसे मानवीय सहायता देते रहेंगे – अमरीका

‘दूसरी तिमाही में यात्रियों से रेलवे की आय में 113% का इजाफा’: कोरोना पाबंदियों में ढील और त्योहारी मौसम शुरू होने के साथ 2021-22 की दूसरी तिमाही के दौरान रेलवे ने यात्री अनुभाग से आय में पहली तिमाही की तुलना में 113 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एक आरटीआई प्रश्न के जवाब में यह जानकारी सामने आई। पिछले साल अधिकतर समय रेलवे की नियमित सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित होने के दौरान यात्री किराये से रेलवे की कमाई बहुत कम रही। अब तक रेलवे ने 96 प्रतिशत ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया है जो कोविड से पहले तक संचालित थीं। इस समय रेलवे विशेष ट्रेनें चला रही है और नियमित सेवाएं अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो