8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vinesh Phogat अब नहीं लड़ पाएंगी चुनाव! सामने आया ये बड़ा अपडेट

Haryana Assemble Elections 2024: पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) भारतीय रेलवे (Indian Railway) से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए। एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि विनेश चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।

2 min read
Google source verification
Haryana Assembly election 2024 Vinesh Phogat and Bajrang Punia Joined Congress

Haryana Assembly election 2024 Vinesh Phogat and Bajrang Punia Joined Congress

Haryana Assemble Elections 2024: पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) भारतीय रेलवे (Indian Railway) से इस्तीफा देकर औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। इसी बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress First List) ने शुक्रवार रात 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। विनेश को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं बजरंग को चुनाव में उतारने की बजाय किसान कांग्रेस का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि विनेश फोगाट चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। इसकी वजह रेलवे बन रहा है। आइए मामले को विस्तार से जानते है।

रेलवे ने स्वीकार नहीं किए दोनों पहलवानों के इस्तीफे

रेस्लर विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर संशय खड़ा हो गया है। खबर आई है कि रेलवे ने दोनों पहलवानों का अभी तक इस्तीफा ही स्वीकार नहीं किया है। विनेश और बजरंग की राजनीतिक गतिविधियां को देखते हुए रेलवे ने 4 सितंबर को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद 6 सितंबर को दोनों पहलवानों ने रेलवे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद कांग्रेस सदस्यता ग्रहण कर ली। विनेश उत्तर रेलवे में खेल विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के पद पर कार्यरत थी। उन्होंने रेलवे को तत्काल प्रभाव वाला इस्तीफा दिया। बजरंग रेलवे के खेल विभाग में OSD पद पर थे। विनेश के बाद उन्होंने भी रेलवे को तत्काल प्रभाव वाला इस्तीफा भेजा था। दोनों के इस्तीफों को रेलवे ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

रेलवे में इस्तीफा देने के क्या है नियम? 

रेलवे के अनुसार कोई कर्मचारी नौकरी में रहते हुए इस्तीफा देता है तो उसे 3 महीने का नोटिस देना पड़ता है। इसके अनुसार 3 महीने तक नोटिस में कभी कर्मचारी का मन फिर से नौकरी में आने का होता है तो वह अपना इस्तीफा वापस भी ले सकता है। अगर कोई कर्मचारी तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता है तो उसमें वापसी की गुंजाइश खत्म हो जाती है।

क्या बिना इस्तीफा स्वीकार हुए चुनाव लड़ पाएंगी विनेश

रेलवे ने अब तक विनेश और बजरंग का भी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। इस्तीफा स्वीकार हुए बिना विनेश चुनाव नहीं लड़ सकती है। चुनाव आयोग के अनुसार सरकारी पद पर आसीन किसी भी व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए पहले अपने पद से इस्तीफा देना होता है। संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लेनी होती है। इसके बिना रिटर्निंग अधिकारी किसी भी उम्मीदवार का आवेदन तक स्वीकार नहीं करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि विनेश चुनाव लड़ पाएंगी या नहीं। मामला रेस्लर के लिए मुसीबत बन गया है।

ये भी पढ़ें: Anant Ambani ने लालबाग के राजा पर चढ़ाया 20kg सोने का मुकुट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश