
IPL 2023 Virat Kohli : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विराट कोहली का बल्ला खूब बोल रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले विराट कोहली को अपने आईपीएल करियर में 7000 रन पूरे करने के लिए 376 रनों की जरूरत थी। अब तक हुए 9 मैचों में विराट कोहली ने लगभग 46 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बना दिए हैं। यानी 7000 रन पूरे करने के लिए उनको अब महज 12 रनों की आवश्यकता है। आज दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में विराट कोहली अगर 12 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो आईपीएल इतिहास में 7000 रन पूरे करने वाले विराट इकलौते बल्लेबाज हो जाएंगे।
गजब रहा है आईपीएल करियर
विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो 2008 से ही वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े हुए हैं। अब तक विराट कोहली आईपीएल में 232 मैच खेल चुके हैं। जिसकी 224 पारियों में 33 बार नॉट आउट रहते हुए 6988 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रहा है। आईपीएल के दौरान उनका एवरेज लगभग 36 और स्ट्राइक डेट लगभग 130 कर रहा है।
विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 5 शतक और 49 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली अब तक आईपीएल में 612 चौके और 229 छक्के लगा चुके हैं। पिछले मैच में विराट कोहली के पास 7000 रनों के आंकड़े को पूरे करने का पूरा मौका था। लेकिन 31 के स्कोर पर विराट कोहली आउट हो गए थे। ऐसे में अपने होम ग्राउंड दिल्ली में कोहली के पास इतिहास रचने का आज बेहतरीन मौका है।
दिल्ली और बैंगलोर के हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुल 29 मैच खेले गए हैं। जिसमें से आरसीबी ने 18 तो दिल्ली ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। आखिरी चार मुकाबले भी आरसीबी ने जीते हैं। ऐसे में हर लिहाज से आरसीबी का पलड़ा भारी है।
अरुण जटेली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इस विकेट पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाजों को लंबे-लंबे शॉट खेलने का मौका मिलता है। इसके साथ ही यहां का आउटफील्ड भी तेज है और बाउंड्री भी छोटी है। ऐसे में यहां जमकर रन बरसने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: दीपक हूड्डा से लेकर पृथ्वी शॉ तक, वो 5 खिलाड़ी जिनका करियर खत्म हो सकता है
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित एकादश
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिच मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित एकादश
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर/सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें: MS Dhoni बनेंगे टीम इंडिया के अगले कोच? सुनील गावस्कर ने किया हैरान करने वाला दावा
Published on:
06 May 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
