6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: विराट बोले- तू मेरे जूते…. बराबर भी नहीं, अफगानी खिलाड़ी नवीन से कोहली के झगड़े का पूरा किस्सा जानिए

IPL 2023 Virat kohli vs Naveen Ul Haq Fight: सोमवार में इंडियन प्रीमियर लीग में हुए 43वें मैच के दौरान अरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन के बीच झगड़ा हुआ। यह झगड़ा लखनऊ की बल्लेबाजी के समय शुरू हुआ और मैच ख़त्म होने के बाद तक चलता रहा। क्या है इस झगड़े की पूरी कहानी आइये जानते हैं

2 min read
Google source verification
virat_naveen.jpg

ipl 2023 Virat kohli vs Naveen Ul Haq Fight: इंडियन प्रीमियर लीग के 43 से मैच के दौरान खिलाड़ी क्रिकेट कम, झगड़ा ज्यादा कर रहे थे। मानो ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली, चिन्नास्वामी में लखनऊ के हाथों मिली हार के बाद से ही इस मैच का इंतजार कर रहे थे कि कब आरसीबी का अगला मुकाबला लखनऊ से होगा। कल सोमवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में विराट कोहली और केएल राहुल की टीम आमने-सामने थी। पिछले हार के बदला लेने को बेताब आरसीबी की टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और निर्धारित 20 ओवर में आरसीबी सिर्फ 127 रन बना सकी। लेकिन जीत के लिए यह रन काफी थी।


Virat Kohli और Naveen Ul Haq की लड़ाई ऐसे शुरू हुई

मामला शुरू हुआ 17वें ओवर में, LSG को जीत के लिए तीन ओवर्स में 48 रन चाहिए थे। क्रीज़ पर नवीन के साथ अमित मिश्रा थे। और उसी दौरान विराट और नवीन भिड़ गए। अफगानी प्लेयर नवीन चलकर कोहली के पास आए, फिर कुछ कहा और बोलते हुए वापस भी चले गए। तभी अमित मिश्रा भी बीच में आए और नवीन फिर पलटे और विराट को देखते हुए कुछ बोला।

तभी अंपायर्स और मिश्रा ने मिलकर बीच-बचाव किया और विराट को वापस भेजा। फिर विराट ने अंपायर से कुछ बात की और बात करते-करते अपना दायां पैर उठाया। जूते के सोल की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहा, अब उस वक्त विराट के मुहं से क्या निकला यह तो कोई नही सुन पाया, लेकिन सोशल मिडिया पर विराट के इस हरकत पर लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया की विराट ने नवीन को जूते के सोल की तरफ इशारा करते हुए यह कहा की तू मेरे जूते की धूल बराबर भी नहीं है।

इस बीच अंपायर और अमित मिश्रा ने फिर विराट को रोका। और फिर विराट कुछ बोलते हुए आगे की ओर निकल गए। अपनी फील्डिंग पोजिशन पर जाते हुए भी कोहली लगातार कुछ बोल रहे थे। इसके बाद वह फिर वापस लौटे। अमित मिश्रा से कुछ बात की। इस दौरान अंपायर भी उनके आस-पास रहे।

इसके बाद RCB मैच जीत गई। मैच के बाद कोहली और नवीन ने जब औपचारिक रूप से हाथ मिलाया, तो मामला और बिगड़ गया। नवीन ने हाथ मिलाने के बाद कोहली का हाथ झटक दिया और कुछ बोल दिया। इसके बाद काफी आगे बढ़ चुके विराट फिर लौटे, और वापस एक दुसरे को सुनाने लगे।

जाहिर सी बात है की गलती दोनों तरफ से हुई है, झगड़ा दोनों ने किया है। तो ऐसे में देखना होगा की मैच रेफरी इस पर क्या संज्ञान लेते है। बता दें की इस मैच के दौरान कोहली-गंभीर के बीच भी बहस हुई थी। दोनों का 100 प्रतिशत मैच फीस काटा जा चुका है। लेकिन नवीन अभी तक बचे हुए हैं ।

यह भी पढ़ें :मुंबई इंडियंस के नए पोलार्ड के दीवाने हुए सचिन, जीत के बाद सीने से लगाया
RCB ने डिफेंड किया सीजन का सबसे छोटा टोटल

RCB ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया। लखनऊ के बल्लेबाज आरसीबी की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से विफल रहे। पूरी टीम 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 108 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, जिसके कारण वह 18 रन से मुकाबला हार गए। लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक 23 रन के गौतम ने बनाए। वहीं हेजलवुड और करण शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। जबकि सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को भी 1-1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : यशस्वी के लंबे-लंबे छक्कों का सीक्रेट रोहित ने बता दिया, कहा शुभ संकेत