11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिहार के परिवार की PM मोदी से गुहार, बेटे की कराई जाए वतन वापसी

Iran–Israel Conflict: बिहार के सिवान जिले का एक परिवार PM मोदी से गुहार लगाते हुए कहता है, उनके 25 वर्षीय बेटे सेराज अंसारी को ईरान से सुरक्षित भारत वापस लाया जाए।

भारत

Devika Chatraj

Jun 23, 2025

बिहार के परिवार की PM मोदी से गुहार (IANS)

Iran Israel War: ईरान-इजराइल बढ़ते तनाव के बीच जहां कई भारतीयों को ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत वापस लाया जा चुका है, वहीं बिहार के सिवान जिले का एक परिवार अब भी डर और चिंता में है। यह परिवार अपने बेटे की सलामती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से गुहार लगा रहा है। सिवान के निवासी हजरत अली अंसारी ने पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय से भावुक अपील की है कि उनके 25 वर्षीय बेटे सेराज अंसारी को ईरान से सुरक्षित भारत वापस लाया जाए।

बेटा निजी कंपनी में इंजीनियर

सेराज एक निजी कंपनी में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है और फिलहाल ईरान में है। परिवार के अनुसार, आखिरी बार 17 जून को सेराज से बात हुई थी, तब उसने बताया था कि वह हमले वाली जगह के पास है और वहां बमबारी हो रही है, लेकिन वह फिलहाल सुरक्षित है। इसके बाद से उसका फोन लगातार बंद आ रहा है और कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

17 जून से बंद हुआ संपर्क

हजरत अली अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, "हमारा बेटा मार्च 2025 में सऊदी अरब गया था, जहां से वह 9 जून को ईरान पहुंचा। लेकिन 17 जून के बाद से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। पूरा परिवार बेहद परेशान है। हमने सिवान के जिलाधिकारी (DM) को भी पत्र सौंपकर मदद की गुहार लगाई है। अब हमें सिर्फ सरकार और भारतीय दूतावास से ही उम्मीद है।"

1,713 भारतीयों की वापसी

ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु के जरिए अब तक 1,713 भारतीयों की सकुशल वापसी कराई है। विदेश मंत्रालय और दूतावास लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें - ईरान पर हमले के बाद अमेरिका ने विदेशों में रह रहे अपने नागरिकों को दी ज़्यादा सतर्क रहने की सलाह