11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

JAPAN में 5 जुलाई को आखिर क्या होने वाला है, दो-दो बाबा ने की महाविनाश की भविष्यवाणी

Baba Vanga Predictions : यह भविष्यवाणी अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों में डर और उत्सुकता दोनों फैले हैं।

भारत

Ashish Deep

Jun 18, 2025

Baba Vanga
Baba Vanga ने भी जापान को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। (IANS)

Baba Vanga Predictions : बाबा वेंगा के बाद अब एक जापानी महिला की तबाही आने की भविष्यवाणी सबको डरा रही है। उन्होंने कहा है कि अगले महीने जुलाई में JAPAN में एक बड़ी आपदा आने वाली है। ऐसा दावा करने वाली को जापान की 'बाबा वेंगा' कहा जा रहा है। उनका नाम मंगा आर्टिस्ट रियो तत्सुकी है। इससे पहले बुलगारिया की बाबा वेंगा ने भी ऐसी ही भविष्यवाणी की थी।

रियो की यह भविष्यवाणी अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों में डर और उत्सुकता दोनों फैले हैं। रियो का कहना है कि यह जानकारी उन्हें एक सपने के जरिए मिली थी। बता दें कि रियो पहले भी ऐसी भविष्यवाणी कर चुकी हैं, जिसके बाद 2011 में जापान में सुनामी से भारी तबाही मच गई थी।

1999 की रिपोर्ट ने अब सबका ध्यान खींचा

1999 में प्रकाशित The Future I Saw ने अब जाकर लोगों का ध्यान खींचा है। यह रिपोर्ट रियो के सपनों पर आधारित है, जो वह सालों से अपनी एक डायरी में लिख रही थीं। मार्च 2011 की सुनामी की तारीख उनके डायरी के कवर पर दर्ज है।

5 जुलाई को महाविपदा की बात दोहराई

रियो ने 2021 में इस डायरी का कंप्लीट एडिशन भी निकाला, जिसमें उन्होंने 5 जुलाई 2025 को अगली 'महाविपदा' की भविष्यवाणी की बात दोहराई है। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह आपदा भूकंप होगी या कुछ और। लेकिन सोशल मीडिया और फेंग शुई विशेषज्ञों ने इसे जापान में बड़े भूकंप की चेतावनी से जोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें- Baba Vanga ने भी जापान को लेकर की थी भविष्यवाणी?

यात्रियों ने अपनी जापान की फ्लाइट कैंसिल की

इस भविष्यवाणी का असर भी दिखने लगा है। हांगकांग की एक एयरलाइन ने जापान के लिए उड़ानों में कटौती की है क्योंकि यात्रियों की बुकिंग 30% कम हुई है। जापान के मियागी और टोकुशिमा प्रांतों के गवर्नरों ने इस अफवाह को अवैज्ञानिक और अफसोसनाक बताया है।

यूजर कर रहे अलग-अलग कमेंट

हालांकि कई जापानी रियो की भविष्यवाणी पर यकीन नहीं करते और सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा-अगर इस बार सही निकली, तो मान लूंगा वरना ये सब बकवास है। सच यह है कि दुनिया में आपदाएं कभी भी आ सकती हैं, लेकिन डर के बजाय तैयारी ही बेहतर विकल्प है। रियो की बातें सिर्फ एक कल्पनाशील कलाकार की चेतावनी हैं या कोई सच्चा इशारा, इसका जवाब 5 जुलाई को ही मिलेगा।