
Chinmay Krishna Das Arrest in Bangladesh
India-Bangladesh Relation: भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश में इस्कॉन (ISKCON) मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das Arrest) की गिरफ्तारी की निंदा की। एक बयान में विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, 'हमने श्री चिन्मय कृष्ण दास, जो बांग्लादेश सम्मिलिट सनातन जागरण जोते (Sammilit Sanatan Jagran Jote) के प्रवक्ता भी हैं, उनकी गिरफ्तारी और जमानत से इनकार पर गहरी चिंता व्यक्त की है। हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट के साथ-साथ चोरी और तोड़फोड़ और देवताओं और मंदिरों को अपवित्र करने के कई मामले दर्ज हैं।' बता दें कि यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कई हमलों के बाद हुई है। बयान में कहा गया है।
MEA ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जबकि इन घटनाओं के अपराधी बड़े पैमाने पर हैं, शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वैध मांगें पेश करने वाले एक धार्मिक नेता के खिलाफ आरोप लगाए जाने चाहिए। हम चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हिंदुओं पर हमलों पर भी चिंता व्यक्त करते हैं। हम बांग्लादेश के अधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं, जिसमें शांतिपूर्ण सभा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भी शामिल है।'
बांग्लादेश की एक अदालत ने मंगलवार को हिंदू समूह हिंदू समूह सम्मिलिटा सनातनी जोटे के नेता कृष्णा दास की जमानत अपील खारिज करने के बाद उन्हें जेल में डालने का आदेश दिया।
Published on:
26 Nov 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
