17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS को आतंकवादी संगठन कहने पर भड़के जयराम ठाकुर, कहा- किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

Rashtriya Swayamsevak Sangh: भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई द्वारा आरएसएस को आतंकवादी संगठन कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

2 min read
Google source verification

Rashtriya Swayamsevak Sangh: भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आतंकवादी संगठन कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को किसी से किसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बयान पूरी तरह से निराधार है और दर्शाता है कि कुछ लोग अपनी कमजोर जानकारी के कारण इस तरह के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। हमें यह मानसिकता बदलने की आवश्यकता है, क्योंकि यह सिर्फ तात्कालिक लाभ के लिए कही गई बातें हैं, जिनका कोई ठोस आधार नहीं है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का देश के विकास में अतुलनीय योगदान

जयराम ठाकुर ने आरएसएस के योगदान पर जोर देते हुए कहा कि संघ ने देश की आजादी से लेकर आज तक समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और जनहित के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिन्हें कोई भी झुठला नहीं सकता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का देश के विकास में अतुलनीय योगदान है। संघ ने हमेशा समाज के विकास के लिए कार्य किया है और देश की मजबूती के लिए अपना योगदान दिया है। यह मानसिकता उन लोगों की है जो अच्छा काम करने वालों की सफलता से जलते हैं। जब वे देखते हैं कि कोई संस्था या व्यक्ति सफलता की ओर बढ़ रहा है, तो उन्हें सिर्फ नकारात्मकता फैलाने का मन करता है।

यह भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं

आरएसएस को किसी से भी कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को किसी से भी कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। संघ का कार्य और उसका योगदान स्वयं ही बोलता है। हमें अपने सिद्धांतों और कार्यों पर विश्वास है और हम उन्हें आगे बढ़ाते रहेंगे। जो लोग इस तरह की बयानबाजी करते हैं, उनके दिमाग का दिवालियापन उजागर हो चुका है। इस तरह की बातें सिर्फ इसलिए की जाती हैं ताकि आरएसएस और उसके कार्यकर्ताओं को नकारात्मक रूप से प्रस्तुत किया जा सके। लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम अपने काम में विश्वास रखते हैं और इससे हम आगे बढ़ते रहेंगे।

आरएसएस का योगदान हमेशा महत्त्वपूर्ण रहेगा

उन्होंने अंत में कहा कि हमारा ध्यान सिर्फ समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और जनहित के कार्यों पर है, और हम उन्हीं कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। इस दिशा में आरएसएस का योगदान हमेशा महत्त्वपूर्ण रहेगा।