
Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए एक नई सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी, जिससे उन्हें अलग-अलग रेलवे सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय रेलवे एक सुपर ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके माध्यम से रेल यात्रा से जुड़े सभी कार्य एक ही प्लेटफॉर्म पर किए जा सकेंगे। इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा विकसित किया जा रहा है और इसे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ जोड़ा जाएगा।
सुपर ऐप में टिकट बुकिंग, ट्रेन की लाइव लोकेशन, खाने के ऑर्डर, टूर पैकेज, स्टेशन पर सुविधाओं की जानकारी और शिकायत निवारण जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। अभी तक IRCTC ऐप ही आरक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए मुख्य विकल्प था, जिसे करीब 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। रेलवे का यह नया सुपर ऐप दिसंबर 2024 के अंत तक या जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है, जिससे यात्रियों को रेलवे से जुड़ी हर सुविधा एक ही जगह मिलेगी।
यह नया सुपर ऐप भारतीय रेलवे की कई मौजूदा सेवाओं को एकीकृत करेगा, जिससे यात्रियों के लिए सुविधाओं का उपयोग सरल हो जाएगा। वर्तमान में, यात्री विभिन्न उद्देश्यों के लिए कई ऐप्स का उपयोग करते हैं। इस सुपर ऐप के लॉन्च के बाद, ये सभी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। इस नई सुविधा का उद्देश्य यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है, जिससे वे एक ही ऐप के माध्यम से रेलवे की सभी प्रमुख सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। IRCTC रेल कनेक्ट ऐप, जो वर्तमान में सबसे लोकप्रिय है और जिसके 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड हैं, इस सुपर ऐप का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। ऐप का लॉन्च दिसंबर 2024 के अंत या जनवरी 2025 तक होने की संभावना है, जिससे यात्रियों को रेलवे से जुड़ी सभी सुविधाएं एक जगह पर सुलभ हो सकेंगी।
IRCTC रेल कनेक्ट – आरक्षित टिकट बुकिंग
IRCTC ई-कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक – ट्रेन में भोजन ऑर्डर करना
रेल मदद – शिकायत निवारण
UTS – अनारक्षित टिकट बुकिंग
नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) – ट्रेन की स्थिति और समय की जानकारी
Updated on:
10 Nov 2024 07:45 am
Published on:
06 Nov 2024 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
