22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS सर्वर हैक के बाद जल शक्ति मंत्रालय का भी ट्विटर हैंडल हैक

Jal Shakti ministry Twitter handle hacked गुरुवार सुबह हैकर्स ने केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया। ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए स्वच्छ भारत और अन्य मंत्रालय को टैग किया है। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं।

2 min read
Google source verification
jal_shakti_ministry.jpg

AIIMS सर्वर हैक के बाद जल शक्ति मंत्रालय का भी ट्विटर हैंडल हैक

दिल्ली एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक के बाद अब केंद्र सरकार के एक और बड़े विभाग का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है। गुरुवार सुबह हैकर्स ने केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया। ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए स्वच्छ भारत और अन्य मंत्रालय को टैग किया है। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां और साइबर एक्सपर्ट जांच में जुट गए हैं। अभी तक एजेंसियां जांच में जुटी हुईं हैं। सूचना के अनुसार, जल शक्ति मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से जितने भी ट्वीट किए गए थे उन्हें डिलीट कर दिया गया है। हैकर्स ने अकाउंट को अपने कब्जे में लेने के बाद 80 से ज्यादा ट्वीट किए थे। फिलहाल किसी भी हैकर ग्रुप ने इस हैकिंग की जिम्मेदारी नहीं ली है।

दिल्ली एम्स का सर्वर भी हुआ हैक

दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी 23 नवंबर को साइबर अटैक किया गया था। जिसके बाद हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपए की मांग की थी। पर पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया था। दिल्ली एम्स के सर्वर ठप होने पर कई दिन तक सभी काम मैनुअल किए गए।

एम्स के हैकिंग सोर्स का पता नहीं चला

दिल्ली एम्स सर्वर हैकिंग मामले में दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि, जिस सर्वर को हैक किया गया था। उसे जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) भेजा गया है। सीएफएसएल की दिल्ली और अहमदाबाद की टीमें इसकी जांच कर रही हैं। अभी तक हैकिंग के सोर्स का पता नहीं चला है।

यह भी पढ़े - दिल्ली एम्स का सर्वर हुआ बहाल, ई-हॉस्पिटल डेटा भी रिस्टोर, लेकिन मैनुअल मोड पर चलेंगी सभी सर्विस

25 नवंबर को दर्ज किया गया मामला

दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस इकाई ने 25 नवंबर को जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा था कि हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपए की मांग की थी। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़े - भाजपा पर TRS MLC का हमला कहा, चुनावी राज्य में मोदी जी से पहले पहुंच जाती है ED