जम्मू-कश्मीर : सांबा में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, पानी में बह गई कार, देखें वीडियो
बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई जगह बाढ़ के हालात बने हुए है। सांबा जिले के बारी ब्राह्मणा इलाके में एक कार बह गई। मीन चरकां के पास बरही खड्ड में बही ये कार 200 मीटर नीचे झाड़ियों में फंस गई। इसके बाद ट्रैक्टर की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला। राहत की बात यह है कि हादसे में कार सवा परिवार को कोई चोट नहीं आई।