17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर के पुंछ में मंदिर के पास ब्लास्ट, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में एक रहस्यमय विस्फोट हुआ। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर शाम पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक मंदिर के पास रहस्यमय विस्फोट हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
explosion_0.jpg

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक रहस्यमयी धमाका हो जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बुधवार की रात पुंछ के सुरनकोट में शिव मंदिर के पास धमाका हुआ है। ब्लास्ट के बाद हड़कंप मच गया है। धमाके के बाद मंदिर की दीवारों पर छर्रे लगे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी प्रकार हताहत की खबर नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों यह पता लगाने की कोशिश कर रही है इसके पीछे किसका हाथ है।


पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक मंदिर के पास रहस्यमय विस्फोट हुआ है। इस हादसे में किसी की मौत या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। SHO सुरनकोट ने इस घटना की पुष्टि की है। ब्लास्ट की सूचना मिलने के तुरंत बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। विस्फोट के तुरंत बाद ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

यह भी पढ़ें- देश में 10 लाख शिक्षकों की कमी: बड़ें पैमाने पर स्कूलों के विलय की तैयारी, जानिए क्या होगा फायदा


यह भी पढ़ें- तेलंगाना चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, एक महीने में चार दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी