27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर : शोपियां से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

पुलिस और सुरक्षा बलों ने मंगलवार को शोपियां जिले में आतंकी संगठन लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 एके सीरीज राइफल, 1 मैगजीन और 10 राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से लश्कर ए ताइबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त टीम ने लश्कर के आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिल सकती है।

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

पुलिस और सुरक्षा बलों ने मंगलवार को शोपियां जिले में आतंकी संगठन लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकी की पहचान तनवीर अहमद वानी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 एके सीरीज राइफल, 1 मैगजीन और 10 राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- टारगेट किलिंग रोकने को जम्मू-कश्मीर में और तैनात किए जाएंगे 1800 CRPF जवान