वीडियो : श्रीनगर में जी 20 पर्यटन बैठक दुनियाभर में भेजेगी मजबूत संदेश, लोगों को होगा ये फायदा
जम्मू कश्मीर में होने वाली जी 20 बैठक को लेकर कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन (KTMF) के महासचिव बशीर अहमद कोंगपोश ने कहा कि यह बहुत अच्छी खबर है कि यहां श्रीनगर में जी 20 पर्यटन बैठक होने जा रही है। यह दुनिया भर में एक मजबूत संदेश भेजेगा कि कश्मीर एक शांतिपूर्ण जगह है और कई विदेशी देशों ने अपने नागरिकों (विदेशी पर्यटकों) पर जो यात्रा सलाह लगाई है, उसे हटा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि घाटी में पर्यटन और भी ज्यादा बढ़ जाए और यहां के लोगों का कारोबार बढ़ जाए।