7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JK Election Result: फारूक अब्दुल्ला ने बताया कौन बनेगा जम्मू-कश्मीर का नया सीएम

JK Elections Result Update: जम्मू-कश्मीर में आज मतगणना को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Farooq Abdullah

Farooq Abdullah

JK Elections Result Update: जम्मू-कश्मीर में आज मतगणना को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से बाहर रखने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ चुनाव के बाद गठबंधन (Alliance) के लिए तैयार है।

CM बनेंगे फारूक अब्दुल्ला?

फारूक अब्दुल्ला से जब ये पूछा कि यदि गठबंधन की सरकार बनती है तो क्या वे सीएम बनेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा। मैंने अपना काम कर दिया है। अब मेरी समस्या यह होगी कि हम एक मजबूत सरकार कैसे बना सकते हैं।" उनका ये भी कहना है कि समर्थन के लिए वह निर्दलीय विधायकों से भी बात करने के लिए भी तैयार हैं, वे राज्य को मजबूत कर सकते हैं तो स्वागत है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह उनके सामने समर्थन के लिए भीख नहीं मांगेंगे।

ये भी पढे़ं: पहले Vinesh Phogat की सीट के Exit Poll ने चौकाया, अब फाइनल रिजल्ट की बारी