Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में आज 24 सीटों पर मतदान हो रहा है। रामबन जिले के 365 मतदान केंद्रों पर वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। सभी प्रमुख राजनीतिक दल इस चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। चुनाव प्रक्रिया के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके। जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से अपने मुद्दों को उठाया है, जिसमें स्थानीय विकास, सुरक्षा और रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल हैं।
बुधवार को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू संभाग के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में पहले चरण के चुनाव में 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर 219 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 90 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस चुनाव में कुल 23 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव हैं।
पहले चरण में 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें प्रमुख नाम इल्तिजा मुफ्ती और यूसुफ तारिगामी शामिल हैं। इल्तिजा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं, और पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, जबकि यूसुफ तारिगामी जम्मू-कश्मीर की राजनीति के वरिष्ठ नेता हैं और माकपा से जुड़े हुए हैं। रामबन जिले के 365 मतदान केंद्रों में से 171 मतदान केंद्र रामबन विधानसभा क्षेत्र में और 194 बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में स्थित हैं।
पहले चरण के लिए मंगलवार सुबह से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई थी। प्रशासन ने इन जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी, ताकि पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया जा सके। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिरदी ने बताया कि CAPF, जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के कई बलों को सुरक्षा इंतजाम में लगाया गया है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बुधवार को जिन 24 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं। इन सीटों पर 23 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में कुल 23,27,580 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिला और 60 थर्ड-जेंडर मतदाता शामिल हैं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताकि, 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।
Updated on:
18 Sept 2024 11:36 am
Published on:
17 Sept 2024 09:42 pm