
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों के जवानों ने सोमवार सुबह एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर आज हांजीवेरा पट्टन इलाके में आईईडी मिला है। आईईडी की सूचना मिलते सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला और मौके पर सबसे पहले ट्रैफिक को रोका। इसके बाद आईईडी को डिफ्यूज किया गया। बाद में हाईवे पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बता दें कि श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर सबसे ज्यादा सेना और सुरक्षाबलों के काफिले गुजरते हैं। जम्मू कश्मीर में एलओसी का अधिकांश इलाका इसी हाइवे के आसपास है।
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक-वैन की टक्कर में सात की मौत
श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर मिला IED
सोमवार को बारामूला जिले के हांजीवेरा पट्टन इलाके में राजमार्ग किनारे संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर जांच की गई तो वो आईईडी पाया गया। तुरंत बाद हाइवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोका गया। सुरक्षा बलों ने आईईडी का पता चलने पर निष्क्रिय कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीडीएस मौके पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond Scheme: आज से सस्ता सोना खरीदने का मौका, ऑनलाइन पर भारी छूट, जानिए कीमत सहित जरूरी बातें
Published on:
11 Sept 2023 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
