
NIA raids underway at multiple locations in Jammu, Doda districts
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने सोमवार, 08 अगस्त को टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के जम्मू और डोडा जिले में छापेमारी की है। NIA की टीमें स्वतंत्रता दिवस से पहले टेरर फंडिंग मामले में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, जम्मू और डोडा जिलों में छापेमारी के दौरान, जांच एजेंसी ने कुछ संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, NIA बैंक लेनदेन के साथ-साथ आतंकियों की मदद करने वालों के फोन रिकॉर्ड भी देख रही है, जिन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में आतंक और अलगाववादी-संबंधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित संगठन को फंड मुहैया कराया था।
इससे पहले NIA ने जुलाई महीने में भी भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी से जुड़े एक मामले में कश्मीर घाटी में नौ स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान NIA ने पुलिस और अर्धसैनिक CRPF जवानों की मदद से दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पांच और श्रीनगर जिले में चार स्थानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया था।
वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने आतंकवाद फंडिंग मामले के संबंध में बारामुला, कुपवाड़ा और पोंच जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। बता दें, जम्मू-कश्मीर में जांच एजेंसियों द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद भी आतंक और आतंक के समर्थकों पर कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने 2019 से 2021 के बीच 81 चीनी नागरिकों को दिया भारत छोड़ो का नोटिस
Published on:
08 Aug 2022 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
