
Janmashtami 2021)
Janmashtami (Gokulashtami) 2021 Wishes, quotes and Greetings, Messages : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी Janmashtami 2021)का त्योहार देशभर में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन (Krishna jayanti) भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए उनके भक्तों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं, दिन भर पूजन करते हैं, भोग बनाते हैं। घरों में उत्सव सा माहौल रहता है, भक्त श्रीकृष्ण की पालकी सजाते हैं और झांकियां भी निकाली जाती हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों, परिजनों और शुभचिंतकों को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेज सकते है। इस खास मौके पर (Janmashtami 2021 wishes, quotes,Greeting, whatsapp status) इमेज, कोट्स, फोटो, फेसबुक और वाट्सएप स्टेटस अपने खास लोगों को भेजें।
1.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी
2.
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
3.
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2021 की बहुत बहुत बधाई।
4.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
5.
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करें रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैय्या,
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया।
हैप्पी जन्माष्टमी 2021
6.
छीन लूं तुझे दुनिया से कृष्ण
ये मेरे बस में नहीं
मगर मेरे दिल से कान्हा को कोई निकाल दे
ये भी किसी के बस में नहीं।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
7.
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
8.
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
Published on:
30 Aug 2021 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
