scriptjapan moon mission slim to moon isro congratulated proud moment for global space community | Moon Mission: भारत के बाद जापान ने लॉन्च किया पहला चंद्र मिशन, ISRO ने खास अंदाज में दी बधाई | Patrika News

Moon Mission: भारत के बाद जापान ने लॉन्च किया पहला चंद्र मिशन, ISRO ने खास अंदाज में दी बधाई

locationनई दिल्लीPublished: Sep 07, 2023 03:29:47 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Japan Moon Mission: जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAX) ने अपना पहले चंद्र मिशन को एच-2ए वाहक रॉकेट 47 से एक्स-रे इमेजिंग तथा स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन (XRISM) नामक उपग्रहों के साथ तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से गुरुवार को प्रक्षेपित किया।

Japan Moon Mission
Japan Moon Mission

Japan Moon Mission: जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAX) ने अपना पहले चंद्र मिशन को एच-2ए वाहक रॉकेट 47 से एक्स-रे इमेजिंग तथा स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन (XRISM) नामक उपग्रहों के साथ तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से गुरुवार को प्रक्षेपित किया। जापान ने मिशन की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद कहा- एक्स-रे इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन (XRISM), और स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून (SLIM) को 7 सितंबर 2023 की सुबह 8:42:11 पर व्हीकल नंबर 47 (H-IIA F47) से तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया। भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने जापान की स्पेस एजेंसी जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी को चांद मिशन के सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की बधाई दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.