20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोकामा से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद हत्याकांड में बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Bihar Elections: मोकामा से जदयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पुलिस अज्ञात स्थान पर ले गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह। फोटो- IANS

Bihar Elections:दुलारचंद हत्याकांड मर्डर केस में मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह (Anant Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनंत सिंह को बाढ़ के बेढ़ना गांव से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने खुल लीड किया है। पुलिस ने उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर रखा है।

पहले सूचना आई थी आत्मसमर्पण कर सकते हैं बाहुबली

इससे पहले सूचना आई थी कि अनंत सिंह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं। इसी क्रम में पटना एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम एक्टिव हुई और अनंत सिंह को कस्टडी में ले लिया। जानकारी सामने आई है कि मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में बिहार पुलिस अपराध जांच विभाग (CID) ने औपचारिक रूप से मामले का प्रभार संभाल लिया है। जांच की निगरानी सीआईडी ​​के डीआईजी जयंत कांत कर रहे हैं, जिन्होंने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और सभी पहलुओं की जांच की। पुलिस की कई टीमें शनिवार को बसावन चक पहुंची थीं, जहां यह घटना घटी थी।

घटनास्थल से मिले भारी मात्रा में पत्थर

वहीं, पुलिस ने मोकामा के टाल इलाके में रेलवे पटरियों पर इस्तेमाल होने वाले पत्थरों को भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिन इलाकों से पत्थर मिले हैं। इससे संभावित साजिश का सवाल उठता है। पहले दुलारचंद यादव की हत्या गोली लगने से बताई जा रही थी, लेकिन मौत का कारण गोली लगना नहीं है। बल्कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक छाती पर जोरदार चोट लगने की वजह से दुलारचंद यादव के फेफड़े फट गए। इस वजह से उनकी मौत हुई। PM रिपोर्ट की मुताबिक गोली दुलारचंद यादव की पैर में लगी थी।