
Jharkhand Election: झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों (Jharkhand Assembly Election) के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शाम पांच तक 64.86 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा है। दरअसल साल 2019 में 63.90 फीसदी मतदान हुआ था। हालांकि फाइनल आंकड़ों में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि पहले चरण की 43 सीटों पर 683 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक सरायकेला-खरसावां जिले की सीटों पर सबसे अधिक 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम वोटिंग हजारीबाग जिले की सीटों में 59.13 प्रतिशत दर्ज की गई है।
प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों (Jharkhand Election) पर दो चरणों में मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं भी हैं। पहले चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत अब पेटी में कैद हो गई है। जिसमें पूर्व सीएम चंपई सोरेन, कांग्रेस नेता अजय कुमार, जेडीयू नेता सरयू रॉय, बीजेपी नेता गीता कोड़ा शामिल है। खास बात यह रही कि दशकों तक नक्सल प्रभावित रहे इलाकों में बंपर वोटिंग हुई। प्रायः सभी क्षेत्रों में महिला और युवा मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 59.28 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अयोग ने यह जानकारी दी। सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे अधिक 66.38 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद लोहरदगा में 65.99 प्रतिशत, गुमला में 64.59 प्रतिशत और सिमडेगा में 64.31 प्रतिशत मतदान हुआ. खूंटी में 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद लातेहार में 62.81 प्रतिशत, गढ़वा में 61.06 प्रतिशत और पश्चिमी सिंहभूम में 60.35 प्रतिशत मतदान हुआ. रामगढ़ में 59.22 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम में 58.72 प्रतिशत और कोडरमा में 58.13 प्रतिशत मतदान हुआ। अपराह्न तीन बजे तक हजारीबाग में 57.16 प्रतिशत, पलामू में 56.57 प्रतिशत तथा रांची जिले में सबसे कम 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
पहले चरण में मतदान के लिए 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था। राज्य में 950 मतदान केंद्र ऐसे रहे, जहां शाम चार बजे तक मतदान कराया गया। निर्वाचन आयोग ने अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया था।
Updated on:
13 Nov 2024 07:09 pm
Published on:
13 Nov 2024 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
