Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul Gandhi ने पीएम पर कसा तंज, ‘मैंने मोदी जी को गरीब बच्चों से मुलाकात में झिझकते हुए देखा है’

Jharkhand Election: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने झारखंड के बाघमारा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम Narendra Modi और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

2 min read
Google source verification

रांची

image

Ashib Khan

Nov 09, 2024

Rahul Gandhi: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election) प्रचार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाघमारा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि एक बार मैंने देखा कि नरेंद्र मोदी तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से झिझककर मिले रहे थे। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं। वो कभी किसी गरीब के यहां शादी में नहीं गए, लेकिन अंबानी (Ambani) की शादी में चले गए। इससे पता चलता है कि वो आपके नहीं हैं, वो उनके हैं।

मोदी सिर्फ भाषण देते हैं- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं। पीएम मोदी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण देते हैं, करते कुछ नहीं है। जब देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माता-बहनों को लगती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर जीएसटी जोड़ दिया है। टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है।

‘BJP आदिवासियों को वनवासी कहती है’

राहुल गांधी ने कहा कि देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम आपको 'आदिवासी' कहते हैं, लेकिन BJP आपको 'वनवासी' कहती है। आदिवासी का मतलब होता है- देश का पहला मालिक। वहीं वनवासी का मतलब है कि देश में आपका कोई अधिकार नहीं है। वह धीरे-धीरे आपके जंगल आपसे छीन रहे हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि जल, जंगल, जमीन पर आपका पहला अधिकार है, उसका फायदा आपको मिलना चाहिए। मैंने पीएम मोदी से साफ कह दिया है- आप जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण में 50% की दीवार को तोड़ देंगे। झारखंड में हम आदिवासियों को 28%, दलितों को 12% और पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देंगे।

‘देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जमशेदपुर में कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ BJP और RSS है। एक तरफ मोहब्बत, एकता, भाईचारा है तो दूसरी तरफ नफरत, हिंसा, क्रोध और अहंकार है। INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा करने की बात कहता है, जबकि BJP-RSS संविधान को खत्म करना चाहती है।

दो चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। इसके तहत पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें-‘मेरा समोसा किसने खाया’ महाराष्ट्र पहुंचकर सीएम सुक्खू ने दिया ये जवाब