30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजारीबाग में गरजे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- झारखंड में आदिवासी सीएम को हटाना है BJP का मकसद

Jharkhand Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हजारीबाग में कहा- बीजेपी का मकसद आदिवासी सीएम को हटाना और झारकंड में सत्ता बनाना है।

2 min read
Google source verification

Jharkhand Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्रियों की लगातार रैलियों और प्रचार अभियानों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि झारखंड के चुनाव प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah) और बहुत से केंद्रीय मंत्री और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री घूम रहे हैं। बीजेपी का मकसद आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाना और झारखंड में सत्ता बनाना है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और अमित शाह से कहना चाहता हूं कि यहां से आप INDIA गठबंधन की सरकार को नहीं हटा सकते।

पीएम मोदी झूठ बोलते हैं- खरगे

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा पीएम मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं। वे ओबीसी, एससी, एसटी और आदिवासियों की बात तो करते हैं। लेकिन जब हेमंत सोरेन सरकार ने 2022 में OBC आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत, SC के लिए 10-12% और ST के लिए 26-28% दिया था, वह अभी भी वहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अगर आप ओबीसी, एससी, एसटी और आदिवासियों के हमदर्द हैं तो आपने इसे पास क्यों नहीं किया? 

‘BJP झूठ बोलकर सत्ता में आती है’

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा BJP झूठ बोलकर सत्ता में आती है और गरीबों को सताती है, इसलिए इनसे दूर रहिए। यह कांग्रेस पार्टी की कॉपी करती है। कर्नाटक में हम 'भाग्य लक्ष्मी' योजना लेकर आए, जिसमें महिलाओं को 2 हजार रुपए मिल रहा है। इसकी नकल पीएम मोदी हर जगह कर रहे हैं, क्योंकि इनके पास खुद का कोई रोडमैप नहीं है। यह लोग जल ,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांटते रहेंगे।

कर्नाटक सरकार की योजनाओं का दिया हवाला

कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने गरीबों और महिलाओं के लिए कई योजना शुरू की है। जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। खरगे ने बिजली बिल माफी, महिला कल्याण और युवाओं के रोजगार के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों को निभाया है।

दो चरणों में होगी वोटिंग

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों (Jharkhand Assembly Election) में वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें-हिमंता बिस्वा सरमा के ‘हुसैन कौन है और कहां से आया’ बयान पर मचा सियासी बवाल, कोर्ट में दर्ज हुआ मामला