5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड में जबरन बीफ खिलाने की दो घटनाओं पर मचा बवाल, विरोध में आए हिंदू संगठन

झारखंड में हजारीबाग और साहिबगंज जिले में जबरन बीफ खिलाने की दो घटनाओं के सामने आने के बाद बवाल मच गया। इन दो घटनाओं मे एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। हिंदू संगठनों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

2 min read
Google source verification
jharkhand.jpg

झारखंड में जबरन बीफ खिलाने की दो घटनाओं पर मचा बवाल, विरोध में आए हिंदू संगठन

झारखंड में जबरन बीफ खिलाने की दो घटनाओं के सामने आने के बाद से बवाल मच गया। इसका विरोध करने पर मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। इन दो घटनाओं मे एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों के नेताओं ने इन घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसमें पहली घटना हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत बरियठ बिरहोर टोला की है। और दूसरी घटना साहिबगंज जिले के राधानगर थाना अंतर्गत तालबन्ना गांव में सामने आई है।

भोजन में मांस के बड़े टुकड़े परोसे

पहली घटना झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत बरियठ बिरहोर टोला की है। यहां आदिम जनजाति समुदाय के मनोज बिरहोर ने बरही थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा कि, बीते 30 दिसंबर को दुलमाहा गांव के रहने वाले खलील मियां एक अन्य व्यक्ति के साथ गांव आए। और कहाकि, आज रात सभी लोगों के खाने-पीने का इंतजाम मेरी तरफ से रहेगा। उसने बिरहोर टोला के दर्जनों लोगों को पहले शराब पिलाई और इसके बाद उन्हें भोजन में मांस के बड़े टुकड़े परोसे गए। संदेह होने पर उन लोगों ने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार दिखाकर उन्हें मांस खाने को मजबूर किया।

आरोपी खलील मियां को गिरफ्तार

मनोज बिरहोर ने घटना के तीसरे दिन थाना पहुंचकर आवेदन दिया तो पुलिस ने गांव पहुंचकर इसकी जांच की। राजेश बिरहोर के घर से बीफ के अवशेष बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी खलील मियां को गिरफ्तार कर लिया है।

जबरन बीफ खिलाने के मामले में पांच पर FIR दर्ज, छापामारी जारी

दूसरी घटना साहिबगंज जिले के राधानगर थाना अंतर्गत तालबन्ना गांव के चंदन रविदास युवक ने थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा कि, मिठुन शेख, नसीम शेख, फिरोज शेख सहित पांच लोगों ने बीते 31 दिसंबर को उसे जबरन बीफ खिलाया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसका हाथ तोड़ दिया गया। पुलिस ने कहा कि, इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

भाजपा-विहिप ने जताई तीखी प्रतिक्रिया

इन दो घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि, एक सोची-समझी साजिश के तहत इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाले मुख्यमंत्री जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्या? ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। विश्व हिंदू परिषद और दूसरे संगठनों ने भी इन मामलों में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े - पटना मेयर पद पर एक बार फिर सीता साहू विजयी, रेशमी बनी पटना की डिप्टी मेयर

यह भी पढ़े - गया की गलियों में झाड़ू लगाने वाली बनी शहर की डिप्टी मेयर, चिंता देवी ने रचा इतिहास