
JK BJP LIST: दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी महासचिव तरुण चुग और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में उम्मीदवारों की अपनी पहली संशोधित लिस्ट जारी की है। पहली सूची में केवल पहले चरण के 15 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए है। पहली सूची में प्रथम चरण के चुनाव के लिए 15 उम्मीदवार और दूसरी सूची में एक नाम घोषित किया गया। संशोधन के बाद ये पहली सूची मानी जाएगी। बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल नहीं था। पार्टी ने जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना को भी अपनी पहली लिस्ट में जगह नहीं दी थी।
भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों की सूची निम्न प्रकार है।
विधानसभा सीट……उम्मीदवार का नाम
पम्पोर---------------सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
राजपोरा-------------अर्शीद भट्ट
शोपियां--------------जावेद अहमद कादरी
अनंतनाग पश्चिम---- मोहम्मद रफीक वानी
अनंतनाग---------------एडवाेकेट सैयद वजाहत
श्रीगुफवाड़ा------------- सोफी यूसुफ
शान्गुस अनंतनाग पूर्व--------वीर सराफ
इंदरवल--------------------तारिक कीन
किश्तवाड़----------------- शगुन परिहार
पाडेर-नागसेनी------------ सुनील शर्मा
भद्रवाह------------------ दलीप सिंह परिहार
डोडा---------------------- गजय सिंह राणा
डोडा पश्चिम-------------- शक्ति राज परिहार
रामबन-------------------राकेश ठाकुर
बनिहाल----------------- सलीम भट्ट
कोकरनाग ---------चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली संशोधित सूची जारी की है। इस सूची में केवल पहले चरण के 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। यह संशोधन करने के बाद जारी की गई पहली सूची मानी जाएगी।
इस सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है, उन्हें बीजेपी ने उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। पार्टी द्वारा किए गए इस संशोधन के पीछे का उद्देश्य संभवतः उम्मीदवारों के चयन में और अधिक सावधानी बरतने का प्रयास रहा है, ताकि चुनावी सफलता सुनिश्चित की जा सके।
भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में प्रथम चरण के मतदान वाली 15 सीटों पर, दूसरे चरण के मतदान वाले 10 सीटों पर और तीसरे चरण में वोटिंग वाले 19 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के कारण कई पुरानी सीटें समाप्त हो गई हैं और पार्टी को नए समीकरण के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन करना पड़ा है।
Updated on:
26 Aug 2024 05:13 pm
Published on:
26 Aug 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
