8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें निवेश, हर महीने होगी 20,500 की कमाई, यहां जानिए पूरा कैलकुलेशन

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में पैसा निवेश करने के कई फायदे होते है। सबसे पहली बात यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित होने की वजह से आपका पैसा सुरक्षित रहता है। कुछ योजनाओं में टैक्स छूट का फायदा भी उठा सकते है।

2 min read
Google source verification

Post Office Scheme: आज इस महंगाई के दौर को देखते हुए सभी को बचत करनी चाहिए। यदि आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस स्कीम्स बेहतर विकल्प हो सकते है। पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के कई फायदे होते हैं। यह सरकारी योजना होने की वजह से आपका पैसा सुरक्षित रहता है। इसके साथ ही कुछ योजनाओं में सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा भी उठा सकते है। वैसे पोस्ट ऑफिस में कई तरह की बचत योजनाएं चलती हैं। आज आपको सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में बताने जा रहे है।

रिटायरमेंट की प्लानिंग

अधिकांश लोग नौकरी के दौरान ही पेंशन रिटायरमेंट का प्लान बना लेते है। थोड़ी थोड़ी बचत से बुढापे का सहारा तैयार कर लेते है। अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं और पेंशन के रूप में अच्छा रिटर्न पाना चाहते है। इसके लिए आपको ऐसी पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करना चाहिए, जो पांच साल तक हर महीने 20,500 रुपए की कमाई हो।

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

पेंशन रिटायरमेंट प्लान के लिए पोस्ट ऑफिस सीनियर सीटिजन स्कीम बेहतरीन विकल्प हो सकती है। केंद्र सरकार की ओर से संचालित इस योजना में अन्य सेविंग स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है। ऑफिस सीनियर सीटिजन स्कीम का मैच्योरिटी टैन्योर पांच साल है। सबसे खास बात यह है कि इस स्मॉल सेविंग स्कीम में केवल 60 साल से अधिक उम्र के लोग ही निवेश कर सकते हैं। इसमें 8.2 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है।

हर महीने होगी 20,500 की कमाई

यदि आप सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम में 30 लाख रुपए निवेश करते है। हर साल आपको करीब 2 लाख 46 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा। इसका महीने के हिसाब से कैलकुलेटर करते है तो यह राशि 20,500 रुपए हो जाती है। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए कुछ शर्ते है। इसमें खाता खोलवाने वाले की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए। हालांकि 55 से 60 साल के बीच स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Satta Bazar: Exit Poll से पहले सट्टा बाजार ने कर दी Congress बल्ले बल्ले… जानिए BJP मिलेगी कितनी सीट?

यह भी पढ़ें- Fastag Rules: फास्टैग से गलती से कट गए हैं एक्स्ट्रा पैसे, जानिए वापस पाने का आसान तरीका

यह भी पढ़ें- PPF भी बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, जानिए कैसे बना सकते है 1-2 करोड़ का फंड