8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा, बोले – राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है

कथित मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो साल की सजा हुई। आज शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे। जेपी नड्डा ने ट्वीट कर आईना दिखाते हुए कहाकि, राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है।

2 min read
Google source verification
jp_nadda_rahul_gandhi.jpg

कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा, बोले. राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है

कथित मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो साल की सजा हुई। राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद राजनीति में उबाल आ गया। पूरे देश में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। राहुल गांधी की सजा के खिलाफ आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी अन्य विपक्षी दलों के साथ विजय चौक तक मार्च कर रही है। इधर भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी को घेर लिया है। आज शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे। जेपी नड्डा ने ट्वीट कर आईना दिखाते हुए कहाकि, राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने ओबीसी समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार.बार समझाने और माफ़ी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई। राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया है। ओबीसी समाज उनसे इस अपमान का बदला लेगा।

राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहाकि, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी मांगनी पड़ी थी।

फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहाकि, फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया। जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी। बुरी हार का सामना करना पड़ा।

लगातार ओबीसी समाज की भावना को पहुंचाई ठेस

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहाकि, राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार.बार समझाने और माफ़ी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई।

राहुल से अपमान का बदला लेगा ओबीसी समाज

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहाकि, कल सूरत कोर्ट ने राहुल को ओबीसी समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है। परंतु राहुल व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े व निरंतर ओबीसी समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा ओबीसी समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।

यह भी पढ़े - राहुल गांधी के बयान पर भाजपा के दिग्गज नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया, बोले - अपमान करेंगे तो कार्रवाई होगी