
कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय जजशिप से इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर पश्चिम बंगाल के तमलुक से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह अपने फैसलों और कोर्ट में टिप्पणियों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहे लेकिन इस समय उनका चुनावी राजनीति में प्रवेश न्यायिक-प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। माननीयों को राजनीति में जाना चाहिए या नहीं, यह संविधानविदों और राजनेताओं में बहस का मुद्दा रहा है लेकिन लेकिन न्याय का टीला (कोर्ट) छोड़ कर राजनीति में प्रवेश का सिलसिला नया नहीं है।
कूलिंग पीरियड की सिफारिश लागू नहीं
न्यायाधीशों के राजनीति में प्रवेश को लेकर संविधान सभा व प्रथम विधि आयोग की राय थी कि न्यायाधीश को छुपा हुआ राजनेता (हिडन पॉलिटीशियन) नहीं होना चाहिए। भारतीय। आईडी आयोग ने 2012 में न्यायाधीशों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद 2 साल के कूलिंग पीरियड ( अंतराल देने) की सिफ़ारिश की थी लेकिन इस मुद्दे पर देश में अभी कोई व्यवस्था नहीं बनी है।
जज जो मंत्री, मुख्यमंत्री बने...
एमसी छागला - बॉम्बे हाईकोर्ट और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जज रहे। 1963 में सांसद और जवाहरलाल नेहरू सरकार में मंत्री बने।
बहरूल इस्लाम -सुप्रीम कोर्ट जज से इस्तीफा देकर बारपेटा (असम) लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बने।
केएस हेगड़े- 1973 में वरीयता लांघ कर जस्टिस एएन रॉय को सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने पर जजशिप छोड़ी। जनता पार्टी के टिकट पर बेंगलूरू नॉर्थ सीट से चुनाव जीत कर लोकसभा स्पीकर बने।
गुमानमल लोढ़ा- राजस्थान हाईकोर्ट में जज व गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहने के बाद राजस्थान की पाली लोकसभा सीट से तीन बार भाजपा सांसद।
विजय बहुगुणा - विजय बहुगुणा ने 1995 में बॉम्बे हाईकोर्ट के जज पद से इस्तीफा दिया और बाद में सांसद और उत्तराखंड के सीएम रहे।
न्यायाधीश पद से इस्तीफा देकर सक्रिय राजनीति में हुए शामिल
इंदिरा गांधी सरकार में कानून मंत्री रहे एचआर गोखले व पी.शिवशंकर,जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री रहे डीडी ठाकुर न्यायाधीश पद से इस्तीफा देकर राजनीति में उतरे।
राज्यसभा जाते रहे हैं पूर्व न्यायाधीश
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला देने वाली सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के अगुवा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और पूर्व चीफ जस्टिस रंगनाथ मिश्र उड़ीसा से कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य रहे।
नेता-जज- बने राष्ट्रपति उम्मीदवार लेकिन...
नेता से जज बने वीआर कृष्णा अय्यर ने सुप्रीम कोर्ट जज रहने के बाद 1987 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा लेकिन वे हार गए। उन्होंने एक बार कहा था, 'जहां राजनीति के बिना कानून अंधा होता है वहीं कानून के बिना राजनीति बहरी होती है।'
राष्ट्रपति नहीं बन पाए पूर्व जस्टिस
दलों की सामान्य चुनावी राजनीति से अलग देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के लिए पूर्व न्यायाधीश चुनाव लड़ते रहे हैं। अभी तक कोई पूर्व जस्टिस राष्ट्रपति नहीं बने हैं।
कोका सुब्बा राव- वर्ष 1967 में जजशिप छोड़ राष्ट्रपति चुनाव लड़े लेकिन हार गए।
वीआर कृष्णा अय्यर- वर्ष 1987 में विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति का चुनाव लड़े लेकिन हार गए।
पहले जयपुर के सांसद फिर बने न्यायाधीश
राजनीति से तौबा कर न्यायपालिका में माननीय बनने वालों की सूची भी छोटी नहीं है। राजस्थान में जयपुर से पहले सांसद रहे दौलतमल भंडारी राजनीति छोड़ राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे। बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस वीएम तारकुंडे रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी (आरडीपी) के पदाधिकारी रहे। दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस राजिंदर सच्चर भी जज बनने से पहले राजनीति में थे। राजस्थान सरकार में मंत्री रहे वेदपाल त्यागी बाद में हाईकोर्ट जज बने।
'न्यायपालिका में तपस्या, राजनीति में खुलापन'
जस्टिस ठाकुर कोई व्यक्ति क्या करना चाहता है, यह उसका व्यक्तिगत फैसला है। न्यायपालिका से इस्तीफा देकर कोई दूसरी जगह सेवा करना चाहता है तो ठीक है वह वहां चला जाए। न्यायपालिका में तपस्या है, कायदे में रहना होता है, बंदिश है। राजनीति में खुलापन है, चाहे जिस किसी से चंदा लेने की छूट है। डॉक्टर, वकील और मीडिया में क्षेत्र बदलने की छूट हैं तो न्यायपालिका में बंदिश नहीं हो सकती। कोई दूसरे क्षेत्र में जाना चाहता है तो जितना जल्दी जाए उतना अच्छा है। मन कहीं और रहे, काम कहीं और करें, उससे तो अच्छा है जल्दी ही छोड़कर चले जाएं। आवश्यक है, जहां भी जाएं इमानदारी से सेवा करें।
-जस्टिस टी एस ठाकुर, पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
सीजेआई चंद्रचूड़ की नसीहत
जजों और वकीलों की निष्ठा सिर्फ संविधान के लिए होनी चाहिए। जजों का किसी भी पार्टी के हितों से कोई मतलब नहीं होना चाहिए। - चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, नागपुर के एक कार्यक्रम में।
Updated on:
08 Apr 2024 05:19 pm
Published on:
08 Apr 2024 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
