
'Kali' Poster row: Shashi tharoor support Mahua Moitra, says every Hindu knows about goddess
काली फिल्म से जुड़े पोस्टर विवाद ने सियासी रंग ले लिया है। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने देवी काली पर जो बयान दिया था उसकी देशभर में उनकी आलोचना हो रही है। बीजेपी ने इसके खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया है। चारों तरफ से घिरीं महुआ मोइत्रा के समर्थन में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर आ गए हैं। थरूर ने कहा है कि टीएमसी सांसद ने जो कहा वो सभी हिन्दू जानते हैं इसलिए उनपर हो रहे हमले से अचंभित हूँ।
क्या कहा कांग्रेस नेता ने?
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, "मैं दुर्भावनापूर्ण रूप से निर्मित विवाद को लेकर अजनबी नहीं हूँ, लेकिन महुआ मोइत्रा पर हो रहे हमलों से मैं काफी अचंभित हूँ। ये हमले जिस वजह से हो रहे हैं वो हर हिन्दू जानता है। ये सभी जानते हैं कि देवी पर कोई क्या चढ़ाता है।"
शांति बनाए रखने की अपील की
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "आज हम एक ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां कोई भी सार्वजनिक रूप से धर्म के किसी भी पहलू के बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि इससे किसी न किसी की भावना आहत होती है। ये तो साफ है कि महुआ मोइत्रा किसी को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं कर रही थीं। मैं सभी से अपील करता हूँ कि वो माहौल को ठंडा रखें। कोई अपने धर्म का पालन कैसे करता है उसे उसी भक्त पर छोड़ दें।"
बता दें कि माँ काली से जुड़ा एक विवादित पोस्टर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार माँ काली को मांसाहारी और शराब ग्रहण करने वाली देवी बताया था। इस बयान के बाद खुद TMC ने किनारा कर लिया है। इस बयान के बाद बीजेपी तृणमूल कांग्रेस सांसद पर हावी हो गई है और मामला दर्ज कराया है।
Updated on:
06 Jul 2022 05:50 pm
Published on:
06 Jul 2022 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
