
दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मिले कांच के टुकड़े (Photo- @LtGovDelhi)
Kanwar Yatra: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस दौरान देशभर में कांवड़ यात्रा का उत्साह अपने चरम पर होता है। लाखों शिवभक्त हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य पवित्र स्थानों से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर नंगे पांव यात्रा करते हैं। इस बीच दिल्ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे मिलने की घटना ने सनसनी मचा दी। अब इस मामले में जांच के दौरान महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कांच के टुकड़े एक ई-रिक्शा से गिरे थे, जो उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से सीलमपुर तक 19 कांच के ग्लास ले जा रहा था।
पुलिस ने आगे बताया कि रास्ते में कांच टूट गए और यह टुकड़े सड़क पर बिखर गए। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक कुसुम पाल को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। ई-रिक्शा चालक वर्तमान में डीएलएफ गाजियाबाद (यूपी) में किराए के मकान में रह रहा है।
बता दें कि 12 जुलाई की रात शाहदरा के दिलशाद गार्डन में कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर तक कांच के टुकड़े बिखरे मिले। इस घटना की जानकारी सबसे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर की। उन्होंने इसे शरारती तत्वों की साजिश करार देते हुए कहा कि यह कांवड़ियों को नुकसान पहुंचाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास है। उनके इस बयान ने मामले को तूल दे दिया, और जल्द ही यह राजनीतिक रंग लेने लगा। बीजेपी के अन्य नेताओं, जैसे विधायक संजय गोयल और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, ने भी इसे एक सुनियोजित साजिश बताया।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को जांच के आदेश दिए। लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर सीमापुरी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए,और प्रशासन ने तुरंत सड़क की सफाई का काम शुरू कर दिया।
बता दें कि इस घटना का पूरा सच तब सामने आया जब पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा कि पुलिस ने कांवड़ शिविर आयोजकों और अन्य हितधारकों से पुलिस और राज्य के दिशानिर्देशों पर चर्चा की।
Published on:
13 Jul 2025 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
