4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanwar Yatra: दिल्ली में कांवड़ियों के रास्ते पर किसने बिछाएं कांच के टुकड़े? सामने आया सच

Kanwar Yatra: 12 जुलाई की रात शाहदरा के दिलशाद गार्डन में कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर तक कांच के टुकड़े बिखरे मिले। इस घटना की जानकारी सबसे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर की।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 13, 2025

दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मिले कांच के टुकड़े (Photo- @LtGovDelhi)

Kanwar Yatra: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस दौरान देशभर में कांवड़ यात्रा का उत्साह अपने चरम पर होता है। लाखों शिवभक्त हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य पवित्र स्थानों से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर नंगे पांव यात्रा करते हैं। इस बीच दिल्ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे मिलने की घटना ने सनसनी मचा दी। अब इस मामले में जांच के दौरान महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कांच के टुकड़े एक ई-रिक्शा से गिरे थे, जो उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से सीलमपुर तक 19 कांच के ग्लास ले जा रहा था।

ई-रिक्शा चालक को लिया हिरासत में

पुलिस ने आगे बताया कि रास्ते में कांच टूट गए और यह टुकड़े सड़क पर बिखर गए। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक कुसुम पाल को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। ई-रिक्शा चालक वर्तमान में डीएलएफ गाजियाबाद (यूपी) में किराए के मकान में रह रहा है। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 12 जुलाई की रात शाहदरा के दिलशाद गार्डन में कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर तक कांच के टुकड़े बिखरे मिले। इस घटना की जानकारी सबसे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर की। उन्होंने इसे शरारती तत्वों की साजिश करार देते हुए कहा कि यह कांवड़ियों को नुकसान पहुंचाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास है। उनके इस बयान ने मामले को तूल दे दिया, और जल्द ही यह राजनीतिक रंग लेने लगा। बीजेपी के अन्य नेताओं, जैसे विधायक संजय गोयल और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, ने भी इसे एक सुनियोजित साजिश बताया।

उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को जांच के आदेश दिए। लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर सीमापुरी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए,और प्रशासन ने तुरंत सड़क की सफाई का काम शुरू कर दिया।

CCTV चेक करने पर सामने आया सच

बता दें कि इस घटना का पूरा सच तब सामने आया जब पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा कि पुलिस ने कांवड़ शिविर आयोजकों और अन्य हितधारकों से पुलिस और राज्य के दिशानिर्देशों पर चर्चा की।