scriptKapil Sibal came to rescue of Rahul Gandhi said Rahul Gandhi cannot be sued for defamation | राहुल गांधी के बचाव में आए कपिल सिब्बल, बोले - मानहानि का मुकदमा हो ही नहीं सकता | Patrika News

राहुल गांधी के बचाव में आए कपिल सिब्बल, बोले - मानहानि का मुकदमा हो ही नहीं सकता

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 07:46:22 pm

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बेहद कड़े अंदाज में अपना विरोध जताते हुए कहाकि, मानहानि का मुकदमा हो ही नहीं सकता।

kapil_sibal.jpg
राहुल गांधी के बचाव में आए कपिल सिब्बल, बोले - मानहानि का मुकदमा हो ही नहीं सकता
राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बेहद कड़े अंदाज में अपना विरोध जताते हुए कहाकि, मानहानि का मुकदमा हो ही नहीं सकता। क्योंकि राहुल गांधी ने यही कहा था कि कुछ लोग चोर है और उनमें से नीरव मोदी, ललित मोदी एवं एक और मोदी का नाम लिया था। तो अगर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए था तो इन्हीं लोगों के द्वारा होना चाहिए था लेकिन इन लोगों ने तो नहीं किया। मुकदमा सूरत में बैठा एक मोदी करता है जिसका इससे कुछ लेना देना नहीं है। मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई। इसके अगले दिन ही उन्हें लोकसभा से बर्खास्त कर दिया गया। इस मामले को लेकर देशभर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। विपक्ष के कई नेताओं ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी का समर्थन किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.