26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर से अलग होने के 4 साल बाद कारगिल में वोटिंग, 26 सीटों के लिए मैदान में 88 उम्मीदवार

Kargil Hill Council : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य के पुनर्गठन के बाद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल की जनता पहली बार वोट डालने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kargil Hill Council

Kargil Hill Council

Kargil Hill Council : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य के पुनर्गठन के बाद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल की जनता पहली बार वोट डालने जा रही है। लद्दाख क्षेत्र में पहली बार चुनाव की घोषणा ने राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गए है। लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के इस चुनाव में करगिल हिल काउंसिल की 26 सीटों के लिए 10 सितंबर को मतदान होना है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच टक्कर होती नजर आ रही है। इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। डीएम की ओर से सभी 26 सीटों के प्रत्याशियों तथा उनके चुनाव चिह्न जारी किए गए।


26 सीटों से 88 उम्मीदवार मैदान में

लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के इस चुनाव में करगिल हिल काउंसिल की 26 सीटों के लिए 10 सितंबर को मतदान होगा। इसके लिए मंच सज गया है। 26 सीटों से 88 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 17, कांग्रेस के 21 तथा आम आदमी पार्टी (आप) के चार प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 47 निर्दल उम्मीदवार हैं।

हिल काउंसिल चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

इस चुनाव में टक्कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच है, जिससे त्रिकोणीय मुकाबले की सूचना मिल रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। वहीं, दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी से मोहम्मद हुसैन पोएन सीट से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है।

यह भी पढ़ें- Heart Surgery In Flight: उड़ती फ्लाइट में 2 साल की बच्ची के लिए भगवान बने एम्स के डॉक्टर, रुक गई थी पल्स, फिर ऐसे बचाई जान

यह भी पढ़ें- Rozgar Mela: PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार देना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता