script‘Kargil made end of terror possible,' says PM as he meets soldiers on Diwali | दीपावली के मौके पर कारगिल में PM मोदी, सैनिकों से की मुलाकात, कहा- 'दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव' | Patrika News

दीपावली के मौके पर कारगिल में PM मोदी, सैनिकों से की मुलाकात, कहा- 'दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव'

locationनई दिल्लीPublished: Oct 24, 2022 12:18:03 pm

दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी कारगिल पहुंचे हैं, जहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की। इसके बाद कारगिल से संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान से साथ हुए युद्ध का भी जिक्र किया।

kargil-made-end-of-terror-possible-says-pm-as-he-meets-soldiers-on-diwali_1.jpg
‘Kargil made end of terror possible,' says PM as he meets soldiers on Diwali
देशभर में आज दिवाली की धूमधाम से मनाई जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों के साथ दीवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह लगातार 9वीं दीवाली है, जिसे PM मोदी सैनिकों के साथ मना रहे हैं। हर साल PM मोदी ने देश की अलग-अलग सीमाओं पर जाकर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई है। इस बाद वह कारगिल में सैनिकों के साथ दिवाली मना रहे हैं, जहां से उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि "मेरे लिए तो सालों से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच आकर बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है। मेरा सौभाग्य है मुझे सालों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने अवसर मिल रहा है।"
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.