
कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में सिद्धारमैया सीएम तो डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम चुने गए
Karnataka Government Formation: 13 मई को कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत की जीत हासिल करने के बाद अब कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी है। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा, 20 मई को होने वाले समारोह में 18 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता जी. परमेश्वर, एम.बी. पाटिल व अन्य शामिल हैं। कांग्रेस ने गुरुवार को दिग्गज पार्टी नेता सिद्दारमैया को अगला मुख्यमंत्री घोषित किया, जबकि राज्य इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री घोषित किया। इसके साथ ही 20 मई की दोपहर में बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की योजना बनाई गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राज्य कैबिनेट में सिद्दारमैया और शिवकुमार, दोनों खेमों के 14 मंत्रियों के साथ कुल 28 मंत्री होंगे।
संभावित मंत्रियों में ये नाम शामिल
कांग्रेस सूत्र के मुताबिक, संभावित मंत्रियों में पूर्व उपमुख्यमंत्री परमेश्वर, कृष्णा बायरे गौड़ा, सतीश जरकीहोली, लक्ष्मण सावदी, लक्ष्मी हेब्बलकर, सलीम अहमद, यू.टी. खादर, संतोष लाड, दिनेश गुंडु राव, जमीर अहमद, एम.पी. पाटिल, एच.के. पाटिल, रामलिंगा रेड्डी, के.जे. जॉर्ज, ईश्वर खंड्रे, तनवीर सेठ, डॉ. एच.सी. महादेवप्पा और बी.के. हरिप्रसाद शामिल हैं।
खरगे के बेटे प्रियांक भी बन सकते हैं मंत्री
एमबी पाटिल पूर्व सांसद हैं और साथ ही सिद्धारमैया की पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। केजे जॉर्ज पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वे एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया की सरकार में मंत्री रहे हैं। संभावित मंत्रियों की सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे का नाम भी है।
प्रियांक खरगे 2016 में, 38 साल की आयु में तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में आईटी, बीटी और पर्यटन मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सबसे कम उम्र के मंत्री बने थे। उन्होंने एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में समाज कल्याण के कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम किया है।
शपथ ग्रहण समारोह के मेहमान-
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा अन्य कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के शामिल होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा कांग्रेस ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को भी आमंत्रित किया है।
सोनिया के हस्तपेक्ष से सुलझा था संकट
इससे पहले पिछले तीन दिनों में कई दौर की बैठकों के बाद पार्टी ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया। इससे पहले सिद्दारमैया और शिवकुमार, दोनों शीर्ष पद के लिए अड़े हुए थे। इस मुद्दे पर गतिरोध के कारण यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस मुद्दे को हल करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। दोनों नेता राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डाले हुए थे।
दोनों ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से अलग-अलग मुलाकात की थी।
224 सीट वाले कर्नाटक में कांग्रेस के पास 135 विधायक
दोनों नेता, जो बुधवार तक वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग मिले थे, सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद वेणुगोपाल के आवास पर नाश्ते पर मिले और दोनों एक ही कार में खड़गे के आवास पर जाकर एकता का संदेश दिया। कांग्रेस ने 10 मई के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। पार्टी ने 224 में से 135 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा 66 सीटों पर सिमट गई
हम सभी को मिलकर काम करना हैः डीके शिवकुमार
डिप्टी सीएम बनाए जाने पर डीके शिवकुमार ने कहा कि हमने एक लाइन का प्रस्ताव बनाया है और इसे पार्टी नेतृत्व को सौंप दिया है। आखिरकार राहुल गांधी ने मुझे फोन किया और कहा, हम सभी को मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे ने हमें फोन किया और जो भी फॉर्मूर्ला तैयार किया गया है, हमने उसे स्वीकार कर लिया है।'
यह भी पढ़ें - कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, सिद्धारमैया और शिवकुमार का जोरदार स्वागत
Updated on:
19 May 2023 06:26 am
Published on:
18 May 2023 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
