2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka Election 2023: सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवारों पर एक नजर

Karnataka Assembly elections 2023: 10 मई को कर्नाटक में मतदान संपन्न हुआ। इस बार यहाँ की लड़ाई काफी दिलचस्प होती दिख रही है। ऐसे में हम आपको यहाँ के सबसे अमीर और सबसे गरीब कैंडिडेट का नाम और उनकी संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। जो उनके द्वारा हलफनामे में दी गई जानकारी से सामने आई है। यह देखना दिलचस्प होगा की इन उम्मीदवारों में से किसकी नैया पार लगती है और कौन इस चुनाव में हार का मुंह देखते हैं।

3 min read
Google source verification
bjp_cong.jpg

,,

karnataka assembly elections 2023 कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को हुआ। परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट आने में कुछ हीं घंटे शेष है, ऐसे में यहाँ के उमीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों के अनुसार सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार कौन है, ये जानना बेहद दिलचस्प होगा। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो, 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीते 97 फीसदी विधायक करोड़पति थे। इसमें से कई करोड़पति विधायक मैदान मे फिर इस बार उतरे हैं। वहीं 2018 में सबसे अमीर विधायकों की बात करें तो टॅाप 10 में से 7 विधायक कांग्रेस के थे।


सबसे अमीर

1. एम टी बी नागराजू (भाजपा):
इनका नाम देश के सबसे अमीर विधायकों में गिना जाता है। तीन बार के विधायक नागराजू के पास 1,912 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अगर उनकी पत्नी एम शांताकुमार की संपत्ति को इसमें जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा और बढ़ जाता है। विधायक नागराजू की पत्नी एम शांताकुमार द्वारा घोषित संपत्ति का कुल मूल्य 2,607.84 करोड़ रुपये है।

72 साल के नागाराजू ने कक्षा 9 तक पढ़ाई की है। हलफनामे में उन्होंने अपनी आय का स्रोत खेती, घरेलू संपत्ति, कारोबार को बताया है। नागाराजू ने 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर होसकोटे विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। नागाराजू उन 17 विधायकों में शामिल थे, जिनके इस्तीफे के बाद 2019 में कांग्रेस-जद (एस) की सरकार टर्म पूरा करने से पहले हीं गिर गई थी।

2. डी के शिवकुमार (कांग्रेस)- इसके बाद नंबर आता है कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार का। 7 बार से विधायक रहे डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति उनके हलफनामे के मुताबिक 1214 करोड़ रुपये है। 2018 से इनकी संपत्ति में कुल 68% की बढ़ोतरी हुई है।

3. प्रिया कृष्णा (कांग्रेस)- तीसरे नंबर पर भी कांग्रेस की उम्मीदवार प्रिया कृष्णा का नाम आता है। जो गोविंदराज नगर से इस बार कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। उनके हलफनामे के मुताबिक उनकी घोषित संपत्ति 1156.83 करोड रुपए है।

4. एन ए हरीस- चौथे नंबर पर भी इस सूची में कांग्रेस का हीं दबदबा है। एक सफल राजनेता, एक कुशल प्रशासक, जिनका नाम एन ए हरीस है। जो शांतिनगर निर्वाचन क्षेत्र से इस बार प्रत्याशी हैं। उनकी संपत्ति 397.29 करोड़ रुपए है। सबसे अमीर उम्मीदवार वाली लिस्ट में हरिस चौथे नंबर पर हैं।

5. शमनूर शिवशंकरप्पा का नाम सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है। ये भी कांग्रेस के टिकट पर ही इस बार दावणगेरे निर्वाचन क्षेत्र से जनता के बीच उतर रहे हैं। 92 साल के शमनूर शिवशंकरप्पा की संपत्ति लगभग 293 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें: Bihar में नए नियमों से जल्द होगी 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती, जानें कब तक आएगी वैकेंसी
सबसे गरीब

1. यू टी कादर (कांग्रेस):
सबसे गरीब उम्मीदवार की लिस्ट में भी कांग्रेस टॉप पर है। मैंगलुरु से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार यू टी कादर जो कर्नाटक के पूर्व अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग मंत्री रहे हैं। उन्होंने 3.41 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है।

2. एन अश्वथनारायण (बीजेपी): अश्वथनारायण की गिनती बीजेपी के काफी पढ़े कर्नाटक के नेताओं में होती है। एमबीबीएस डिग्रीधारी और तीन बार के विधायक, अश्वथनारायण मल्लेस्वरम से इस बार उम्मीदवार हैं। इनके पास कुल 4 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

3. आर अशोक (भाजपा): कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पद्मनाभनगर से छह बार के विधायक,अशोक जो बीजेपी पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति 5.28 करोड़ रुपये है।

4. सी नागेश (भाजपा): तिपतुर के दो बार के विधायक और कर्नाटक के शिक्षा मंत्री की कुल संपत्ति 7.95 करोड़ रूपये है। कर्नाटक में बीजेपी के सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक नागेश सबसे गरीब विधायकों में चौथे स्थान पर हैं ।

5. गणेश हुक्केरी (कांग्रेस): 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में चिक्कोडी-सदलगा से नामांकन दाखिल करने वाले गणेश हुक्केरी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस के इस उम्मीदवार द्वारा हलफनामे में 12.13 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज कराइ गई है । इस लिस्ट में हुक्केरी पांचवे स्थान पर हैं।


यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ED की चार्टशीट में राघव चड्ढा का भी नाम! AAP सांसद ने दी सफाई