Karnataka First Cabinet Meeting: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनते ही राजधानी बेंगलुरु में पहली कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने पांच गारंटियों (वादों) को लागू करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि अगली कैबिनेट में पूरा मसौदा आएगा।
सिद्धारमैया कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री बन चुके हैं । बेंगलुरु में शपथ लेने के बाद उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की। उनके अलावा राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के अपडेट्स के लिए बने रहें Patrika.Com के साथ -
Karnataka CM : चार दिन की मशक्कत के बाद कर्नाटक का 'नाटक' खत्म हुआ। तय हुआ कि सिद्धारमैया CM और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। मुख्यमंत्री की दौड़ में शिवकुमार कहां मात खा गए, पढ़ें इस SWOT एनालिसिस में -
Siddaramaiah Net Worth: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत की जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नई सरकार बनाने जा रही है। पूर्व सीएम और राज्य के कद्दावर नेता सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे। जबकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बनाया जाएगा।
Karnataka CM Race: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनेंगे। जबकि प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम। इन दोनों के बीच सीएम पद को लेकर लंबी खींचतान चली थी। हालांकि अंत में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए डीके शिवकुमार पार्टी के फार्मूले पर रजामंद हो गए हैं।
Karnataka CM Race: 224 विधानसभा सीट वाले कर्नाटक में 135 सीटों पर जीत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर सकी है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी को लेकर रार मची है। कई दौर की बैठकों के बाद भी नतीजा नहीं निकल सका है।
स्थानीय क्षत्रपों में महत्वाकांक्षा की लड़ाई से निजात पाने के लिए कांग्रेस को चाहिए समन्वय की संजीवनी का कोई नुस्खा। कौन बनेगा मुख्यमंत्री की लड़ाई सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार तक ही सीमित नहीं, कांग्रेस अन्य राज्यों में भी जूझ रही है अन्तरकलह की समस्या से।
Karnataka New CM Govt Formation Updates: कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस जारी है। रिजल्ट के तीन दिन बाद भी सीएम का नाम तय नहीं हो सका है। इस बीच मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की।
कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद अब मुख्यमंत्री चेहरे के लिए मंथन किया जा रहा है। पहले सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के नाम की चर्चा हो रही थी। बाद में सिद्धारमैया को प्रदेश की कमान दिए जाने की खबरे सामने आई। इसी बीच कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के समर्थकों ने उनके लिए मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर धरना दे रहे है।
Only in the Patrika: कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर चर्चा जारी है। इस बीच हमने कर्नाटक चुनाव के अपने कुछ कवरेज को शॉर्टलिस्ट किया है जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए।