28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के खिलाफ ‘करप्शन रेट कार्ड’ पर घिरी कांग्रेस, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

Karnataka Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग ने शनिवार को बीजेपी के खिलाफ अखबारों में प्रकाशित 'भ्रष्टाचार रेट कार्ड' विज्ञापनों को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई को नोटिस जारी किया है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि आरोपों को साबित करने के लिए रविवार शाम तक का समय दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
eci issues notice to congress

eci issues notice to congress

karnataka assembly elections 2023 कर्नाटक चुनाव प्रचार अपने आखिरी चरण पर है। ऐसे में हर पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है। गलियों में चुनावी शोर की गूंज है। चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक विज्ञापन पर विवाद बढ़ गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को बीजेपी के खिलाफ अखबारों में प्रकाशित 'भ्रष्टाचार रेट कार्ड' विज्ञापनों को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई को नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा कि आरोपों को साबित करने के लिए रविवार शाम तक साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएं।


कल शाम तक देना होगा जवाब

'भ्रष्टाचार रेट कार्ड' विज्ञापनों के मामले में बीजेपी ने कर्नाटक कांग्रेस कमेटी, डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और राहुल गांधी को लीगल कानूनी नोटिस भेजा है और शिकायत की है। चुनाव आयोग ने उस विज्ञापन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। आयोग ने कांग्रेस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस को कल यानी यानी 7 मई रविवार शाम 7 बजे तक इस नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक : हुबली में जमकर बरसीं सोनिया गांधी, BJP डकैती डालकर सत्ता हथियाने में माहिर

कांग्रेस ने जारी किया था 'भ्रष्टाचार रेट कार्ड'

आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस ने 2019 और 2023 के बीच राज्य में भ्रष्टाचार दर को सूचीबद्ध करते हुए पोस्टर और विज्ञापन जारी किए और बीजेपी सरकार को 'ट्रबल इंजन' करार दिया।