17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में PM मोदी की सुरक्षा में दूसरी बार चूक, प्रधानमंत्री की ओर दौड़ता हुआ आया शख्स, फिर

PM Security Lapses: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का एक और मामला आज सामने आया है। यह मामला कर्नाटक से सामने आया। जहां आज कई विकास योजनाओं को गति देने के लिए पीएम मोदी पहुंचे थे। पीएम की सुरक्षा में चूक का वीडियो भी सामने आया है।  

2 min read
Google source verification
pm_security_.jpg

Karnataka PM Security lapses for Second Time a man Came Runningtowards Narendra Modi, Video

PM Security Lapses: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का एक मामला आज सामने आया है। पीएम मोदी शनिवार 25 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद बेंगलुरु में रोड-शो भी किया। इसी रोड-शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि PM मोदी बेंगलुरु में भाजपा के विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स उनकी सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनकी ओर दौड़ते हुए आने लगा। अनजान शख्स को पीएम की ओर आते देख तुरंत सुरक्षा में तैनात जवान एक्टिव हुए। और उसे हिरासत में ले लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।


PM मोदी की तरफ तेजी से दौड़ते हुए आ रहा था शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ है। लोग पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इसी बीच एक अनजान शख्स PM मोदी तक पहुंचने की कोशिश करने लगा। उनकी गाड़ी की तरफ तेजी से दौड़ने लगा। तभी वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है।


जनवरी में हुबली में भी पीएम की सुरक्षा में हुई थी चूक

इससे पहले जनवरी में कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। तब पीएम मोदी युवा महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वे रोड शो कर रहे थे, तभी एक युवक दौड़ता हुआ उनकी कार के गेट तक पहुंच गया और उन्हें माला पहनाने की कोशिश करने लगा। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने युवक को फौरन रोक लिया था।

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी ने कादुगोडी-कृष्णराजपुरम के बीच Whitefield Metro लाइन का किया उद्घाटन

पंजाब में सुरक्षा में चूक के कारण रद्द हुई थी मोदी की रैली

इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला सामने आया था। तब स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि मोदी को अपनी रैली रद्द करनी पड़ी थी। उस समय PM नरेंद्र मोदी की कार के नजदीक कुछ लोग आ गए थे। जिनके पास भारतीय जनता पार्टी का झंडा था। वह मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उस वक्त आसपास पंजाब पुलिस की सुरक्षा क्यों नहीं थी। बाद में इस मामले में पंजाब सीएम को सफाई तक देनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें - PM मोदी बोले, कर्नाटक के तेज विकास के लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार जरूरी